Prabhat Chingari
उत्तराखंड

छत, क्लैडिंग एवं निर्माण परियोजनाओं के लिये सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला ब्रांड है अल्ट्राशाइन

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस) अल्ट्राशाइन ने की आईएससी अल्ट्राशाइन को नई पहचान के साथ पेश करने की घोषणा

• अल्ट्राशाइन ब्रांड को एक दशक से अधिक समय से एक विश्वसनीय नाम के रूप में जाना जाता है
• छत, क्लैडिंग एवं निर्माण परियोजनाओं के लिये सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला ब्रांड है अल्ट्राशाइन

विकासनगर,।दुनिया के दो प्रमुख इस्पात निर्माता आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने प्री पेंटेड स्टील शीट सेगमेंट में प्रमाणित अल्ट्राशाइन को नयी पहचान के साथ पेश करने की घोषणा की है।.
हाल ही में एएम/एनएस इंडिया द्वारा इंडियन स्टील कॉर्पोरेशन (आईएससी) के अधिग्रहण के बाद आईएससी अल्ट्राशाइन के रूप में स्थापित उत्पाद को एएम/एनएस अल्ट्राशाइन में बदल दिया गया है। यह एक स्टील प्रोसेसिंग कंपनी है, जो कोल्ड-रोल्ड, गैल्वनाइज्ड और कलर-कोटेड स्टील उत्पादों का संचालन करती है। .
विभिन्न उद्योगों में इस्पात उपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पाद उपलब्ध कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता के तहत एएम/एनएस इंडिया के कोटेड उत्पाद सूचि में अल्ट्राशाइन को शामिल किया गया है। 12 वर्षों से अधिक समय से अल्ट्राशाइन एक विश्वसनीय नाम रहा है।
एएम/एनएस अल्ट्राशाइन 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज चलने वाली हवा का सामना कर सकता है, जिससे यह छत, क्लैडिंग और निर्माण परियोजनाओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प बन जाता है।इस बारे में आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के प्रमुख मार्केटिंग ऑफिसर रंजन धर ने कहा कि, “एएम/एनएस अल्ट्राशाइन, हमारे सभी नये और पुराने ग्राहकों को इस्पात उद्योग में उत्कृष्टता के लिये पहचाने जाने वाले भरोसेमंद और सर्वोत्तम गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करना सुनिश्चित करता है। हमारे कोटेड उत्पाद श्रेणी में इस प्रमुख उत्पाद को शामिल करना एएम/एनएस इंडिया की पेशकश को विस्तार देने और निरंतर मजबूती प्रदान करने की एक रणनीति का हिस्सा है।”

Related posts

टीएचडीसीआईएल व आरईसी ने कोटेश्वर हाई-परफॉर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स अकादमी ने समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

prabhatchingari

ऊर्जा निगम का कारनामा, एक रात में 20 हजार माफ

prabhatchingari

सांसद माला राज्यलक्ष्मी को पुनः प्रत्याशी बनाएं जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

prabhatchingari

बडोली गांव के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

prabhatchingari

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को छठ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

prabhatchingari

मंदाकिनी तट पर बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा तीर्थ पुरोहितों के सौजन्य से गंगा आरती का आयोजन

prabhatchingari

Leave a Comment