देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को बागेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बॉबी पंवार पर आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है।
बॉबी पंवार कल शाल को बागेश्वर पहं ुचे थे। आज वह बागनाथ मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई। गिरफ्तारी के बाद जिला अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया। बॉबी पंवार आज बागेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। सुरक्षा के मदेनजर कोतवाली के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।