देहरादून/रुद्रपुर :-तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन पर वन्य जीव तस्करो पर टांडा रेंज के रेंजर की बड़ी कार्यवाही, बड़ी कार्यवाही से वन तस्करो में मचा ह्ड़कंप,तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी के निर्देशन पर कल देर रात टांडा रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने वन कर्मियों के दल के साथ कालीनगर क्षेत्र में एक वन्य जीव तस्कर दबोचा, दो वन्य जीव तस्कर फरार,कल देर रात टांडा रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने वन कर्मियों के दल के साथ कालीनगर क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक जिन्दा कछुओ को वन्य जीव तस्कर सहित दबोचा, दो वन्य जीव तस्कर फरार,कल देर रात वन कर्मियों के दल के साथ गस्त की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर कालीनगर क्षेत्र में छापेमारी कर वन्य जीव तस्कर को 42 जिन्दा कछुओ के साथ गिरप्तार कर लिया गया है,दो वन्य जीव तस्कर फरार हो गये है, जिसकी सरगर्मी से तलाश और जगह जगह वन कर्मियों द्वारा दबीश जा रही है, वन अपराध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वन्य जीव तस्कर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है- रूपनारायण गौतम रेंजर,टांडा रेंज
previous post