Prabhat Chingari
Uncategorized

श्री बद्री-केदार दर्शन को पहुंचे शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल*

चमोली। 30 अक्टूबर
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*श्री बद्री-केदार दर्शन को पहुंचे शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल*
प्रदेश के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को भगवान बद्री-केदार के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
शहरी विकास मंत्री ने सपरिवार भगवान बद्री-केदार के दर्शन किए। शहरी विकास मंत्री सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उनके सुपुत्र पीयूष अग्रवाल तथा पुत्र वधू भी दर्शन को पहुंचे। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया तथा श्री केदारनाथ भगवान का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग धर्माचार्य ओंकार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
दोपहर को शहरी विकास मंत्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे और बद्री विशाल के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने प्रथम गांव माणा का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के  उपाध्यक्ष किशोर पंवार और मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने वित्त मंत्री को भगवान बद्री विशाल का प्रसाद भेंट किया।
वित्त मंत्री ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी करीब से देखा। श्री बदरी-केदार यात्रा के विषय में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा श्री केदारनाथ उत्थान चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह से यात्रा व्यवस्थाओं के विषय में बातचीत की तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के देवभूमि आगमन को प्रदेश की आर्थिकी के लिए भी सकारात्मक बताया। उन्होंने चारधाम यात्रा में योगदान कर सरकारी विभागों, संस्थाओं तथा श्री बदरी-केदार मंदिर समिति की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी आयोजन हो रहा है। इससे पहले प्रदेश सरकार जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है। हाल ही में ऋषिकेश-नरेंद्र नगर  में  जी-20 देशों के दो सफल सम्मेलन भी आयोजित हुए है।
  बद्रीनाथ में इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, तहसीलदार रवि शाह, सहायक अभियंता गिरीश देवली, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Related posts

अपर जिलाधिकारी चमोली डॉ अभिषेक त्रिपाठी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नत एवं स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

prabhatchingari

सैन्य धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

prabhatchingari

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने कार्डिएक व ब्रेन स्ट्रोक के लिए किया,जागरूक

prabhatchingari

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया 10वां फाउंडर्स डे

prabhatchingari

ब्रेन ट्यूमर जैसे जटिल ऑपरेशन के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नही ।

prabhatchingari

आदि गौरव महोत्सव के दूसरे दिन जनजातीय सांस्कृतिक वैभव का प्रदर्शन

prabhatchingari

Leave a Comment