उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला, अब गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी….
उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. अब उत्तराखंड सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य जैसे बीएलओ और जनगणना में नहीं लगाएगी। इस संबंध में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए लिया है। इससे अब छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
