Prabhat Chingari
उत्तराखंड

कबड्डी बालिका वर्ग में राइंका म्याणी और बालक वर्ग में राइंका नैनबाग की जीत,

कबड्डी बालिका वर्ग में राइंका म्याणी और बालक वर्ग में राइंका नैनबाग की जीत,

टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुई। अंडर-19 में बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज में म्याणी व बालक वर्ग में अंडर 14 में राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग प्रथम रहे। सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने विजय टीम को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे जिस खेल में रुचि रखते हैं। उन्हें उसी खेल में प्रोत्साहन किया जाना चाहिए। किसी भी खेल प्रतियोगिता की प्रथम सीढ़ी स्कूल ही है। तथा स्कूल के माध्यम से ही खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी ,राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखुरी ,राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट, राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत, चमाचारी व मरोड़ के विद्यालयों की टीम ने प्रतिभा किया फाइनल मैच में अंदर-19 में बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी प्रथम विजय रहा । राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी दूसरे स्थान पर रहा । अंडर 14 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग व राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखोरी द्वितीय स्थान पर रहे । इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि ऐसे खेलों के माध्यम से ही खेल प्रतिभा निखरती है। उनको आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। खंड शिक्षा अधिकारी विनीता नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि खेलों में बढ़-चढ़कर सभी छात्रों को प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीo पीo त्रिपाठी ,शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री मदन लाल सेमवाल ,पीटीए अध्यक्ष प्रदीप पवार,मनोज नेगी, अनूप पंवार,आदि मौजूद थे।

Related posts

*महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित।*

prabhatchingari

खैरना छड़ा के पास खाई में गिरे व्यक्ति का SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू।*

prabhatchingari

भाकियू लोकशक्ति उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह….

prabhatchingari

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रहरी बने एसडीआरएफ के जवान

prabhatchingari

ग्राफिक एरा में एआई और सस्टेनेबिलिटी पर सम्मेलन

prabhatchingari

डीजीपी ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने का दिया आश्वासन

prabhatchingari

Leave a Comment