Prabhat Chingari
व्यापार

वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित “वॉक एंड शॉप” लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन 26 व 27 अगस्त को दून में

देहरादून,”आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट” की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार दो दिवसीय एक ऐसी लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कि बहुत ही आकर्षक डिजाइन वाले विभिन्न प्रकार के हथकरघा उत्पाद देखने एवं खरीदारी करने के लिए होंगे I उत्तराखंड के स्टार्टअप्स एवं एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन आयोजित की जा रही है। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी देहरादून के खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी I पारंपरिक परिधान एवं वेशभूषा के साथ-साथ खानपान के शौक रखने वाले लोगों के लिए भी विभिन्न प्रकार के स्वदेशी व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।

यह जानकारी आज यहां जीएमएस रोड स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इवेंट के प्रबंध निदेशक श्री सारथी घई ने मीडिया को दी I उन्होंने बताया कि स्थानीय जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरॉन लीफ में 26 और 27 अगस्त को “वाक एंड शॉप” लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन हो रहा है, जिसमें जयपुर, जम्मू एंड कश्मीर, गाजियाबाद तथा दिल्ली के डिजाइनर भिन्न-भिन्न प्रकार के आकर्षण हथकरघा उत्पाद के स्टॉल लगाएंगे I यह स्टॉल कोई मामूली नहीं, बल्कि देहरादून के लोगों खासतौर से महिलाओं के लिए बेहद खूबसूरत तथा आकर्षक होंगे I प्रबंध निदेशक श्री सारथी घई ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में कल 34 स्टॉल लगाए जाएंगे जो कि आकर्षक ब्रांड एवं लेवल तो प्रदर्शित करेंगे ही, बल्कि साथ ही खरीदारों का दिल भी जीतेंगे I उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योर्स की ओर से आयोजित होने जा रही इस भव्य एवं आकर्षण का केंद्र बनने वाली प्रदर्शनी में उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ पारंपरिक लोक संस्कृति एवं लोकगीतों का संगम भी होगा I सारथी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा प्रयास हमेशा यह रहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए I यही कारण है कि हमने हथकरघा उत्पाद बनाने में महिलाओं को रोजगार अधिक से अधिक देने का काम किया है I उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश आत्मनिर्भर बने, इसी थीम के साथ आमंत्रण इवेंट एंड एंटरटेनमेंट द्वारा इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं I उन्होंने यह भी बताया कि 2 दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी करेंगे I प्रदर्शनी में पहले दिन 26 अगस्त को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वायरस उपस्थित रहेंगे एवं। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहेंगे I जबकि अगले दिन 27 अगस्त को सूफी नाइट थीम में जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे वही इस मौके पर प्रसिद्ध लेखक एवं प्रोड्यूसर भारत कुकरेती तथा दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन उपस्थित होंगे I बच्चों के लिए मनोरंजन का भी ध्यान प्रदर्शनी में रखा गया है और बच्चे जंपिंग इत्यादि जैसे आकर्षक खेलकूद तथा झूलो का आनंद ले सकेंगे I पत्रकार वार्ता में श्री सारथी घई के साथ निदेशक सुश्री सान्या घई, श्री देवेंद्र घई तथा मार्केटिंग मैनेजर अक्षय शाह भी मौजूद रहे I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देहरादून के मशहूर बबूल पता स्टोर, मिस क्राफ्टी,सैफरॉन लीफ, एवं इनहाउस जैसे संस्थानों ने सहयोग किया है।

Related posts

न्युवोको विस्टास ने भारत का पहला हाइड्रोफोबिक कॉक्रीट- कंक्रीटो यूएनओ को इनोवेटिव डैम्प लॉक फॉर्मूला के साथ लॉन्च किया

prabhatchingari

इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पीएनबी ने पेश किया सेफ्टी रिंग तंत्र

prabhatchingari

एयू एसएफबी 24×7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बना

prabhatchingari

बीएम हुंडई ने “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का किया उद्घाटन

prabhatchingari

आरोपी बेटा गिरफ्तार, देर रात शराब के नशे में मां-बेटे में हुआ था विवाद | Accused son arrested late night there was a dispute between mother and son under the influence of alcohol

cradmin

मिलेनियल से लेकर सेवानिवृत्त लोगों तक, एक उज्ज्वल भविष्य के लिए बचत करने के पाँच बुनियादी कदम: बिभू प्रसाद महापात्रा, कार्यकारी निदेशक, पंजाब नेशनल बैंक

prabhatchingari

Leave a Comment