चोयला में घरों में घुसा पानी चंद्रबनी चोयला में आशा रोटी रेंज के अंतर्गत भारी बरसात होने के कारण जंगल का पानी भारी बारिश होने के कारण कई ग्रामीणों के घरों में घुस गया जिस कारण कई लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया जिसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई वह क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर हुआ नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गम की द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कर जल भराव वाले स्थान का मुयायना किया इस अवसर पर नगर निगम द्वारा जेसीबी भेज कर नाले की सफाई का प्रयास भी किया गया पर जंगल में बहुत ज्यादा मलवा आने के कारण अभी तक नाले नहीं खुल पाया है जिससे आने वाले समय में बारिश होने के कारण फिर पानी लोगों के घरों में घुस सकता है वह कभी भी कोई प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना का शिकार ग्रामीणों हो सकते हैं जिसके लिए नगर निगम के महापौर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को जेसीबी भेज कर दो-तीन दिन के अंदर इस जंगल के नाले के सफाई के लिए निर्देशित किया गया क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह बुंदेली द्वारा भी तहसीलदार सदर को शीघ्र चिन्हित परिवारों को आपदा राहत मदद देने के लिए निर्देशित किया गया मगर देर शाम तक कोई भी जिला प्रशासन का अधिकारी चंद्रबनी चोयला में आपदाग्रस्त क्षेत्र में नहीं पहुंच पाया थे क्षेत्र में 22 परिवारों को भारी नुकसान होने की सूचना है जंगल के गिरा किनारे नाले पर दो घरों के शीघ्र गिरने का ख़तरा उत्पन्न हो गया है इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला नवीन झा मदन सिंह अजय गोयल अनिल ढकल आशीष तोमर राधेश्याम कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे