देहरादून – आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि एक कॉलर नाम सुशील द्वारा बताया गया कि कालूवाला में जंगल से पानी बहुत अधिक मात्रा में आकर हमारे घरों में घुस गया है ।
उक्त सूचना पर कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी मोहन सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। JCB की सहायता से पानी की निकासी का रास्ता बनाने का प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा है। प्रभावित लोगों की सहायता हेतु SDRF निरन्तर प्रयासरत है।