Prabhat Chingari
व्यापार

आर्मी कैंटीन की शराब और आम दुकान की शराब में क्या फर्क होता है? ऐसे पहचानें क्वालिटी

Advertisement

: शराब की कीमत उसकी क्वालिटी देखकर तय की जाती है आर्मी कैंटीन से ली गई शराब की बोतल और आम दुकानों से ली गई शराब दोनों में क्या फर्क होता है चलिए जानते हैं……. शराब की कीमत और क्वालिटी पर आपने अक्सर अलग-अलग विचार सुने होंगे. आर्मी कैंटीन से ली गई शराब Liquor और आम दुकान से ली गई शराब की कीमतों में आपको काफी फर्क देखने को मिलता होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है. तो यह आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए है.
: आम शराब की दुकान में और आर्मी कैंटीन की में शराब की कीमतों में आपने अक्सर अंतर देखा होगा. इसी बीच कोई इसकी क्वालिटी को लेकर बाते करता है. तो, कोई और कारण बताता है.

लोगों का कहना यह भी होता है कि आर्मी कैंटीन की शराब की क्वालिटी आम दुकानों की शराब से बेहतर होती है. लेकिन इसके पीछे सच्चाई कुछ और है. आइए बताते है आर्मी कैंटीन में आखिर क्यों मिलती है शराब सस्ती.
: क्या फर्क है आम दुकानों और आर्मी कैंटीन की शराब में?

हर एक डिस्टलरी में विभिन्न प्रकार के ब्रेंड की शराब बनती है. यह शराब एक ही तरीके से बनाई जाती है. शराब बनाते वक्त यह नहीं देखा जाता कि यह शराब किसी आम आदमी के लिए बनानी है.

या आर्मी सेक्टर के लिए. शराब तैयार होने के बाद यह शराब कई सेक्टरों में भेजी जाती है, जिसमें से एक सेक्टर आर्मी भी होता है. आर्मी सेक्टर में भी यही अल्कोहल (व्हिस्की) जाती है. हर किसी को एक जैसी अल्कोहल मिलती है.
आर्मी के अधिकारी केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं और इन लोगों को काफी टैक्स पे करना होता है. जैसे कि सेंट्रल टैक्सेज, इनकम टैक्सेज, सर्विस टैक्सेज, वेट और इसके अलवा और भी कई तरीके के टैक्सेज पे करने होते हैं.

वेट पे करने के अलावा हर राज्य में आर्मी कैंटीन के प्राइस में उतार चढ़ाव होता रहता है. उदहारण के लिए तमिलनाडु और गुजरात में 0% वेट लिया जाता है,

जबकि पंजाब और हरियाणा में 4% वेट टैक्स लिया जाता है आर्मी कैंटीन से. कही-कही शराब की कीमत में 50% छूट भी मिल जाती है.यही कारण होता है आम दुकान और आर्मी कैंटीन की शराब में अंतर होने का.

Related posts

एयू एसएफबी 24×7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बना

prabhatchingari

टीएचडीसीआईएल 1000 मेगावाट टिहरी पावर प्लांट में अत्याधुनिक, मेटावर्स पहल के साथ डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन में स्टेट ऑफ आर्ट, रियल लाईफ वर्चुअल अनुभवों के साथ अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार

prabhatchingari

पीएनबी ने अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं में नए फीचर्स जोड़े

prabhatchingari

एयर कूलर सेगमेंट के दिग्‍गज केनस्टार ने अब बड़े अप्लायंसेज को लॉन्च किया

prabhatchingari

ड्रोन डेस्टिनेशन ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट दी

prabhatchingari

तुलाज़ में सैनिटरी पैड वितरण और इन्सिनरेटर का शुभारंभ

prabhatchingari

Leave a Comment