देहरादून / दिल्ली ;- शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब शराब के शौकीन बिना किसी झिझक के मेट्रो में शराब पी सकेंगे। जी हां, दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को एलान करते हुए कहा कि अब मेट्रो में हर व्यक्ति शराब की दो बोतले ला सकेंगे। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा भी अन्य रूटों पर शराब ले जाने की अनुमति होगी। जिसके लिए एक शर्त भी रखी गई है वह शर्त यह है की शराब की बोतल खुली नही होनी चाहिए बोतल सील बंद होनी चाहिए।
दिल्ली मेट्रो के इस एलान के बाद यात्रियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मेट्रो में शराब पीकर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार न करें। आपको बता दें कि पूर्व में शराब ले जाने की इजाजत केवल पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही थी। जिसके मुताबिक ही सीआईएसएफ व डीएमआरसी के अधिकरियो ने फैसला लिया कि सभी रूटों पर दो शराब की बोतलें जाने की अनुमति होगी। लेकिन बोतले सील बंद होनी चाहिए। यदि शराब पीकर मेट्रो में किसी भी व्यक्ति द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता या अपशब्दों का प्रयोग किया गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
बता दें कि मेट्रो में शराब पीकर अभद्रता करने वालो को सीआरपीएफ यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकाल दिया जाएगा। वहीं यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमो का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर 200 ₹ का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127
