Prabhat Chingari
Uncategorized

मूलनिवास के लिए गांव- गांव जाकर छेड़ेंगे अभियान

मूलनिवास के लिए गांव- गांव जाकर छेड़ेंगे अभियान
उत्तरायणी मेले के दिन बागेश्वर में जुटेंगे हजारों लोग

जनवरी के अंतिम सप्ताह, हल्द्वानी में होगी रैली

देहरादून। मूल निवास 1950 और मजबूत भू-कानून को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रही मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने अपने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। समिति बहुत जल्द प्रदेश भर में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाएगी। आज देहरादून में समन्वय समिति से जुड़े लोगों की अहम बैठक हुई जिसमें मूल निवास आंदोलन को और तेज करने पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि प्रदेश में मूल निवास की सीमा 1950 और मजबूत भू-कानून लागू करने को लेकर चल रहे आंदोलन को प्रदेशभर में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ठोस कार्यक्रम बनाकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। डिमरी ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से समिति विभिन्न कार्यक्रम करेगी, इसके बाद मकर संक्रांति पर समिति के सदस्य प्रदेश के तमाम संगमों और घाटों पर जाकर देव डोलियों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और लोगों से संवाद करेंगे। इसके अलावा उत्तरायणी के दिन बागेश्वर के ऐतिहासिक सरयू बगड़ में होने वाले मेले में भी शिरकत की जाएगी। डिमरी ने बताया कि अगले माह के अंतिम सप्ताह में हल्द्वानी में विशाल रैली करने पर भी सहमति बनी है जिस पर निर्णय जल्द लिया जाएगा।

करण माहरा के बयान पर उठाए सवाल

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समन्वय समिति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा की मूल निवास को लेकर सामने आए बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने मूल निवास की सीमा 1950 करने पर असहमति जताई है। समिति के सह संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा कि करण माहरा के बयान ने साफ कर दिया है कि मूल निवास को लेकर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस दोनों का स्टैंड राज्य विरोधी है। उन्होंने महारा के खिलाफ का एक्शन लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस को इस मामले में अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।

इस मौके पर समिति के कोर मेंबर मोहन रावत, प्रांजल नौडियाल, वरिष्ठ आंदोलनकारी क्रांति कुकरेती, महिला मंच से निर्मला बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी प्रेम बहुखंडी, पहाड़ी स्वाभिमान सेना के संरक्षक आशुतोष नेगी, चारधाम महापंचायत से रजनीकांत सेमवाल, देवभूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल,पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला, प्रमोद काला, वरिष्ठ आंदोलनकारी विशंभर दत्त बौठियाल, राज्य आंदोलनकारी विपुल नौटियाल, मुन्नी खंडूरी, राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, समीर मुंडेपी, सुरेश कुमार, पुष्पा रावत, चिंतन सकलानी, अनीता रावत, रामप्रकाश रतूड़ी, बीरबान रावत, सौरभ सिंह गुसाईं, सचिन खन्ना, अनुराधा मेंदोला, अम्बुज शर्मा, हरदेव सिंह रावत, प्रभात डंडरियाल, पुष्कर नेगी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Related posts

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1200 मेगावाट कलाई-II एचईपी के कार्यान्वयन के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

prabhatchingari

अयोध्था से आये पूजित अक्षत व प्रभु राम के दर्शन का दिया निमंत्रण प्रभु राम का चित्र देनें घर-घर गये रामभक्त*

prabhatchingari

प्रसिद्ध रेस्टोरेंट चेन ढाबा 1986 ने सेंट्रियो मॉल में लॉन्च किया अपना नवीनतम आउटलेट

prabhatchingari

गुवाहाटी एयरपोर्ट में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और असम एवं त्रिपुरा के संगठन मंत्री रवींद्र राजू से भेंट करते मंत्री गणेश जोशी।*

prabhatchingari

श्री बद्रीनाथ धाम मन्दिर परिसर में वीडियोग्राफी व रील्स बनाना पड़ा मंहगा, पुलिस ने 15 व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही

prabhatchingari

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका कर्णप्रयाग के सिमली दुग्ध डेयरी मे आयोजित हुआ कार्यक्रम

prabhatchingari

Leave a Comment