देहरादून पहुंचने पर श्री यमुनोत्री धाम से आए यमुना कलश एवं श्री सोमेश्वर देवता का हुआ भव्य एवं भव्य स्वागत, गौ समिति ने साथ में आए सभी यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित एवम् सोमेश्वर मन्दिर समिति राना के सभी सदस्यों का भी स्वागत किया।
18 अगस्त से हो रहे अष्टादश महापुराण में करेंगे प्रतिभाग,
गौ क्रांति मंच ने सभी भक्तो का किया स्वागत,
इस अवसर पर इस अवसर पर पूज्य सीता शरण जी पवन उनियाल जी आचार्य संतोष खंडूरी जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा संदीप राणा, जसपाल परमार,भजन सिंह, अनिल चौहान, लोकेश चौहान, आदेश शर्मा, वेदप्रिय आर्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

previous post