Prabhat Chingari
अपराध

सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 3 को किया गिरफ्तार

Advertisement

*सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 03 लोगों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि कर्णप्रयाग बाजार में 02 व्यक्ति 1.जावेद अख्तर निवासी नवीन सब्जी मण्डी कर्णप्रयाग व 2.राजेन्द्र कुमार निवासी सुभाषनगर कर्णप्रयाग द्वारा आपस में लड़-झगड़ कर शान्ति व्यवस्था भंग की जा रही है। उक्त सूचना पर शान्ति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पहुँचे व0उ0नि0 राजेश सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नहीं माने व आपस में ही मार-पीट करने को उतारू हो गये। उक्त दोनों पक्षों का कुछ दिन पूर्व स्कूटी ओवरटेक करने के संबंध में विवाद हो गया था जिसके चलते दोनों पक्ष आज भी वाद-विवाद कर रहे थे। सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा कर शान्ति भंग करने पर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।
जहाँ अभियुक्त राजेन्द्र कुमार के साथी उदयभान निवासी आईटीआई रोड कर्णप्रयाग द्वारा कोतवाली पर पहुँचकर पुलिस कर्मियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आक्रोशित हो गये साथ ही उनके द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने उदयभान को गिरफ्तार कर तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 170/126/135(3) BNSS के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
यह घटना दर्शाती है कि कैसे छोटी-छोटी बातों से आम नागरिकों के बीच में विवाद पैदा हो सकता है जिससे शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा उठाए गए कदम यह दर्शाते हैं कि वे शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गंभीर हैं और हर छोटी से छोटी घटना पर नजर रख रही हैं। ऐसी घटनाएं समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही ने भी सार्वजनिक स्थानों शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी कि इस तरह के विवादों को बढ़ाने से बचें और समस्या को सकारात्मक ढंग से सुलझाएं।

Related posts

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के गुप्तकाशी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पी रहे 02 युवकों का पुलिस ने किया चालान, हुक्का किया गया जब्त*

prabhatchingari

ग्रामीणों ने किया हंगामा; परिजन बोले- सरकारी लाइनमैन ने परमिट होने के बावजूद चालू की सप्लाई | The villagers created a ruckus; The family said – the government lineman started the supply despite having a permit

cradmin

बदरीनाथ धाम में अवैध रूप से संचालित 10 फड़ की दुकानों को नगर पंचायत ने किया ध्वस्त

prabhatchingari

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 11 कत्लों के कातिल , 2 लाख रूपये के ईनामी को लिया कानून के शिकंजे में

prabhatchingari

मशरूम गर्ल दिव्या रावत महाराष्ट्र में गिरफ्तार, भाई सहित पुलिस ने की गिरफ्तारी

prabhatchingari

सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी ने किया सुसाइड।

prabhatchingari

Leave a Comment