Prabhat Chingari
राष्ट्रीय

दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 60वीं छमाही बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

देहरादून-: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, के प्रधान कार्यालय, द्वारका, नई दिल्ली, में दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 60वीं छमाही बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री राजीव जैन, कार्यकारी अध्‍यक्ष-दिल्‍ली बैंक नराकास एवं महाप्रबंधक (दिल्‍ली अंचल), मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मीनाक्षी जौली, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग तथा विशिष्‍ट अतिथि के रूप में श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक (का.), गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, उत्तरी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय-1 दिल्ली विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा शर्मा, सदस्‍य-सचिव, दिल्‍ली बैंक नराकास ने दिल्ली बैंक नराकास की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर दिल्ली बैंक नराकास द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा दिल्ली बैंक नराकास की गृह पत्रिका “बैंक भारती” के 31वें अंक का विमोचन भी किया गया।

मुख्‍य अतिथि डॉ. मीनाक्षी जौली, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग ने कहा कि नराकास एक संयुक्त मंच है, जहां पर सदस्य कार्यालयों द्वारा अपने नवोन्मेषी कार्यों को साझा करना चाहिए तथा राजभाषा के मार्ग में आ रही कठिनाईयों के समाधान पर चर्चा करनी चाहिए। आगे मुख्य अतिथि महोदया ने पंजाब नैशनल बैंक सहित दिल्‍ली बैंक नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य-निष्पादन की सराहना की।

विशिष्‍ट अतिथि श्री कुमार पाल शर्मा जी ने बताया कि राजभाषा कार्यान्वयन में चार “प्र” अर्थात् प्रशिक्षण, प्रकाशन, प्रयोग एवं प्रोत्साहन का प्रयोग किया जाना चाहिए तथा राजभाषा कार्यान्वयन में आईटी टूल्स का भी प्रयोग किया जाना चाहिए।

श्री राजीव जैन, कार्यकारी अध्‍यक्ष-दिल्‍ली बैंक नराकास एवं महाप्रबंधक (दिल्‍ली-अंचल) ने अपने सम्बोधन में समस्त कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आगे भी इसी प्रकार सहयोग और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के दौरान सदस्य कार्यालयों से प्राप्त मार्च, 2023 छ:माही की रिपोर्टों के आधार पर राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।

बैठक के द्वितीय सत्र में डॉ. धनेश द्विवेदी, उप संपादक (पत्रिका), गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न आयाम विषय पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात आयोजित कवि सम्मेलन में कवि डॉ. ओम प्रकाश निश्चल एवं कवयित्री डॉ. सविता चड्ढा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से समस्त श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंत में दिल्ली बैंक नराकास के श्री शकील सरताज, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) बैंक ऑफ इंडिया के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

Related posts

मेटा का सर्वर अचानक हुआ डाउन, फेसबुक-इंस्टाग्राम अकॉउंट हुए खुद लॉगआउट, लोग हुए परेशान, पढ़िए पूरी खबर!

prabhatchingari

यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारियों ने 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, परीक्षाएं होंगी प्रभावित | Employees posted in the university warned to go on indefinite strike from June 2, examinations will be affected

cradmin

भारत में ई-कॉमर्स की बढ़त के पीछे महिलाओं की शक्ति: होम क्रेडिट इंडिया की स्टडी में सामने आए प्रमुख रुझान

prabhatchingari

आरोपी बेटा गिरफ्तार, देर रात शराब के नशे में मां-बेटे में हुआ था विवाद | Accused son arrested late night there was a dispute between mother and son under the influence of alcohol

cradmin

एक्लवयंस ने चतुर्थ ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

prabhatchingari

हार्टफुलनेस ऐप सार्वभौमिक शांति और मानवता की सेवा के अपने लक्ष्य की दिशा में अंग्रेजी, फ्रेंच और यूक्रेनी समेत 11 भाषाओं का समर्थन करने वाला एकमात्र ध्यान का ऐप है

prabhatchingari

Leave a Comment