*पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा थाना गैरसैंण का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, श्री अमित कुमार सैनी द्वारा थाना गैरसैंण का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया ।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाने के मालखाना, थाना कार्यालय के रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, आर्म्स – एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने हेतु कार्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया। सभी अधिकारी/ कर्मचारीगणों को अस्लाहों तथा थाना परिसर, थाना भोजनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए। थाने के आपदा उपकरणों का बारिकी से निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि आपदा उपकरणों को हर समय चालू स्थिति में रखें ताकि किसी भी आपातकाल की स्थिति में उपकरणों को त्वरित कार्यवाही हेतु प्रयोग में लाया जा सके।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहनने की हिदायत दी गई।