Prabhat Chingari
उत्तराखंडव्यापार

धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग का उत्सव

उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथिरु

देहरादून/रुद्रपुर, उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए रुद्रपुर में शनिवार को “उत्तराखंड निवेश उत्सव” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह होंगे।

कार्यक्रम स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों एवं इवेंट मैनेजमेंट टीम को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, क्योंकि यह आयोजन राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किए गए एमओयू अब धरातल पर उतरने लगे हैं और अब तक ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को आमजन के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम में हाल ही में स्थापित हुए उद्योगों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इन्वेस्टर समिट के दौरान कुल 1,779 एमओयू साइन हुए थे जिनकी कुल अनुमानित राशि ₹3,57,693 करोड़ थी। इसके तहत 81,327 रोजगार सृजन की संभावना है। अब तक जिन क्षेत्रों में निवेश धरातल पर आया है, उनका विवरण इस प्रकार है:

  • ऊर्जा क्षेत्र: ₹1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू में से ₹40,341 करोड़ की ग्राउंडिंग (8,472 रोजगार)
  • उद्योग क्षेत्र: ₹78,448 करोड़ के 658 एमओयू में से ₹34,086 करोड़ की ग्राउंडिंग (44,663 रोजगार)
  • आवास क्षेत्र: ₹41,947 करोड़ के 125 एमओयू में से ₹10,055 करोड़ की ग्राउंडिंग (5,172 रोजगार)
  • पर्यटन क्षेत्र: ₹47,646 करोड़ के 437 एमओयू में से ₹8,635 करोड़ की ग्राउंडिंग (4,694 रोजगार)
  • उच्च शिक्षा: ₹6,675 करोड़ के 28 एमओयू में से ₹5,116 करोड़ की ग्राउंडिंग (4,428 रोजगार)
  • अन्य क्षेत्र: ₹79,518 करोड़ के 374 एमओयू में से ₹3,292 करोड़ की ग्राउंडिंग (13,898 रोजगार)

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उत्तराखंड की शांत जलवायु, सुदृढ़ आधारभूत संरचना और अनुकूल नीतियों के कारण राज्य निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रमुख व्यक्ति:
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकाश शर्मा, दीपक बाली, राज्य मंत्री अनिल कपूर, फरजाना बेगम, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री अमित नारंग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, मंडलायुक्त दीपक रावत, आई.जी. रिद्धिम अग्रवाल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एम.डी. सिडकुल सौरभ गहरवार, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनधीगण

Related posts

समुद्री शैवाल है भविष्य की ऊर्जा- डा. सौरीश भट्टाचार्य

cradmin

छात्रा की साईकिल को उठाकर बैरिकेडिंग से करवाया पार

prabhatchingari

गायक हरु जोशी द्वारा यूसीसी पर बनाया गया गीत किया लांच

prabhatchingari

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव ‘जेनेसिस 2025’ का जोरदार शुभारंभ

prabhatchingari

भाजपा के टिहरी लोकसभा का संकल्प पत्र पर संवाद कार्यक्रम हूआ आयोजित ……..

prabhatchingari

कुलसारी – नेल ढालू मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

cradmin

Leave a Comment