Prabhat Chingari
मनोरंजन

हर्षउल्लास से मनाया गया गोर्खाली तीज महोत्सव

Advertisement

देहरादून महेंद्रा ग्राउंड मे हर्षउल्लास के साथ मनाया गया गोर्खाली तीज महोत्सव जिसमे गोर्खाली गीत पर महिलाओं ने खूब नृत्य करते हुए मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए सिंगर ने अपने गीतों पर जलवे बिखेरे इस कार्यक्रम मे भगत सिंह कोशियारी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। इस कार्यक्रम केबिनेट मंत्री गणेश जोशी,भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी,भाजपा महिला मोर्चा की मंत्री कमली भट्ट,भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल मौजूद रहे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी वंदना बीष्ट ने बताया की ये त्यौहार गोर्खाली समाज का बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता जिसको गोरखा समाज बहुत ही धुम-धाम से मनाते है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन श्री भगत सिंह कोशियारी जी ने दीप प्रज्जवलित किया एवं तीज पर्व की सभी प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अति विशिष्ट विधानसभा अध्यक्ष श ऋतु खन्डुडी भूषण जी। ने भव्य कार्यक्रम के लिये सभी बहनों को बधाई के साथ-साथ स्वयं आर्थिक रूप से मजबुत होने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक सूर्य विक्रम शाही संरक्षक गोदावरी थापली, गोर्खाली महिला तीज उत्सव कमेठी श्रीमती कमला थापा कार्यक्रम संयोजक उपासना थापा कार्यक्रम अध्यक्षा मन्जु कार्की, सचिव प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव कवीता क्षेत्री सहसचीव मीनू आले, कोषाअध्यक्ष मीनू क्षेत्री मीडिया प्रभारी वन्दना बिष्ट सहमीडिया देविन शाही ,उमा उपाध्याय, सुनीता क्षेत्री सीमा शाही, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, प्रमिला खत्री, सरोज गुरूंग, विनिता खत्री, मधु क्षेत्री, उषा राना, कवित्ता शाही, मनु खनाल, पुष्पा क्षेत्री, शीलू राई, मांया पंवार, सविता क्षेत्री, पूनम गुरूग, सन्च्या थापा, कर्नल मांया गुरूंग विशाल थापा, टेकू थापा, मधुसुदन वी०के० बरालल, पी०एन० शेरपा पी०एन०खत्तरी। आदि उपस्थित थे।

Related posts

रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ दो दिवसीय वाक एंड शॉप एग्जिबिशन

prabhatchingari

स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन कला और संस्कृति के जीवंत उत्सव के साथ हुआ संपन्न

prabhatchingari

जीआरडी कॉलेज में हुआ दीक्षान्त समारोह का आयोजन दून के मेयर सुनिल उनिल गामा ने की मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत ।

prabhatchingari

दून के सम्रांत विरमानी फोर्ब्स में हुए फीचर; राज्य को किया गौरवान्वित

prabhatchingari

जाने माने दूनवासियों को ‘फेस ऑफ देहरादून’ की उपाधि से किया सम्मानित

prabhatchingari

हरतालिका तीज महोत्सव, में अरुणा थापा बनी तीज क्वीन

prabhatchingari

Leave a Comment