Prabhat Chingari
अपराध

गौचर में युवक के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

*गौचर में युवक के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
कल गौचर क्षेत्रान्तर्गत स्कूटी पार्किंग करने को लेकर दो युवकों के मध्य विवाद के बाद गाली-गलौज व मारपीट की घटना में कैलाश बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में चौकी गौचर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरान्त पीडित/वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में तत्काल मु0अ0सं0-45/24, धारा- 115(2)/191(2)/352 BNS बनाम रिजवान आदि व अन्य 70-80 लोग एंव अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण दो समुदायों से जुडा होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी से मारपीट व गाली गलौज करने वाले चार आरोपी 1.सादाब अहमद पुत्र इलीयास अहमद निवासी ग्राम राजारामपुर थाना नजीबाबाद उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष, 2.उस्मान पुत्र सरीफ अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष, 3.आसीफ पुत्र तस्लीम अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष व 4.सारीक पुत्र कादिर खान निवासी ग्राम सहानपुर थाना नजीबाबाद उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष, हाल निवासी गौचर को कल गौचर-कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर क्षेत्र में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात है। पुलिस द्वारा आमजनमानस से लगातार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा कहा गया है कि पुलिस निष्पक्ष रूप से अपना कार्य कर रही है व आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। आरोपियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा। उन्होने आमजनमानस से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Related posts

मर्यादा में न रहने पर, दून पुलिस सख्त, इन पर हुई कारवाही

prabhatchingari

चमोली पुलिस की खास सफलता: 02 साल से फरार शातिर अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

prabhatchingari

सरकारी चीनी मिल में घोटाले में फरार अभियुक्त को एसटीएफ ने लक्सर से किया गिरफ्तार….

prabhatchingari

एसएसबी ने बनबसा सीमा पर दो लोगों को 40 कारतूस के साथ पकड़ा

prabhatchingari

STF ने 2 अंतर्राज्यीय ड्रग–तस्करों को गिरफ्तार कर उन के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक कि बरामद …

prabhatchingari

एस०टी०एफ० ने देशभर में इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

prabhatchingari

Leave a Comment