Prabhat Chingari
उत्तराखंड

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने ग्राहकों को सुविधाजनक और भरोसेमंद जीवन बीमा सुरक्षा के साथ अपनी पूंजी बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रोग्रो प्लान की शुरुआत की

देहरादून – भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने आज प्रोग्रो प्लान को लॉन्च किया है, जो यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) सेगमेंट में कंपनी की बिल्कुल नई और इनोवेटिव पेशकश है। प्रोग्रो प्लान को ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित रखते हुए लंबे समय में अपनी पूंजी बढ़ाना चाहते हैं। इस प्लान में तेजी से बदलते बाज़ार से जुड़ी विकास की संभावनाओं और जीवन बीमा की दमदार सुरक्षा का दोहरा फायदा मिलता है।

प्रोग्रो प्लान में ग्राहकों की सहूलियत और लंबे समय में उनकी पूंजी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें पॉलिसीधारकों को बीमा और निवेश के विकल्पों को अपनी ज़रूरतों के अनुरूप बनाने की सुविधा मिलती है। ग्राहक अपनी बदलती जरूरतों और जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखकर अपने लाइफ़ कवर मल्टीपल, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि और निवेश की रणनीतियाँ चुन सकते हैं।

इस प्लान से एजेस फ़ेडरल के जिम्मेदार तरीके से निवेश के संकल्प को भी मज़बूती मिलती है, जिसमें फंड के विकल्पों में इक्विटी ग्रोथ से लेकर सामान्य एसेट एलोकेशन और बॉन्ड फंड्स शामिल हैं, जो जोखिम उठाने की अलग-अलग क्षमता वाले लोगों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। प्रोग्रो प्लान में लॉक-इन का समय पूरा होने के बाद आंशिक निकासी, पॉलिसी फिर से चालू करने के विकल्प और पारदर्शी शुल्क जैसी सुविधाएँ ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं। इस तरह यह ग्राहकों के लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ उन्हें पूरा नियंत्रण देता है, जिससे उन्हें बुलंद हौसले के साथ अपने आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।

लॉन्च के मौके पर, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री जूड गोम्स ने कहा, “एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में हम इनोवेटिव और ग्राहकों को ध्यान में रखकर सॉल्यूशन तैयार करने के इरादे पर अटल हैं, जिससे हमारे ग्राहकों को लंबे समय के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और मन की शांति प्राप्त होती है। प्रोग्रो प्लान संपूर्ण जीवन सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ ग्राहकों को बाज़ार से जुड़े आकर्षक रिटर्न के ज़रिये अपनी पूंजी बढ़ाने का अवसर देकर अपने वादे पर खरा उतरता है।”

प्रोग्रो प्लान इसे और अधिक मूल्यवान बनाने वाले कई फीचर्स के साथ उपलब्ध है, जिनमें लॉयल्टी एडिशन, शुल्क वापसी, तथा निवेश के ढेर सारे सुविधाजनक विकल्प शामिल हैं। इसी वजह से यह उन सभी लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है, जो अपने आर्थिक भविष्य की कमान संभालने के साथ-साथ समृद्धि की विरासत का निर्माण करना चाहते हैं।

Related posts

राज्य सभा के लिए भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने किया नामांकन

prabhatchingari

देहरादून के अब इस जगह पर एक ही रंग में रंग जाएंगे मकान , जानिए क्या है मुख्य कारण।

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने टनकपुर देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

prabhatchingari

भाजपा के घर-घर संपर्क के तहत लोगो से मुलाकात करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

prabhatchingari

उत्तराखंड के हर नगर निकाय फेरी-ठेली वालों को उपलब्ध कराएंगे पहचान पत्र

prabhatchingari

शारदा पीठाधीश्वर जगद्‌गुरू शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज द्वारा पैन इंडिया फिल्म ‘फायर वारियर्स’ के गीत ‘भागीरथों पुनः उठो’ का विमोचन किया गया।

prabhatchingari

Leave a Comment