Prabhat Chingari
अपराध

जोशीमठ के सुभाई गांव में हुई घटना में अब तक गिरफ्तारी ना होने पर भी बहुजन समाज में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी

Advertisement

*जोशीमठ के सुभाई गांव में हुई घटना में अब तक गिरफ्तारी ना होने पर भी बहुजन समाज में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
अंबेडकर भवन गोपेश्वर में मूलनिवासी गणेश कुमार सेवानिवृत कैप्टन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सुभाई जोशीमठ में हुई घटना में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी अब तक गिरफ्तारी न होने पर प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई गई। गिरफ्तारी की मांग को लेकर शीघ्र ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अंबेडकर भवन गोपेश्वर में आयोजित अहम बैठक में पीड़ित पूर्व प्रधान रंजीत कुमार, पीड़ित ढोल वादक पुष्कर लाल ने बैठक में आपबीती सबको सुनाई । प्रथम सूचना रिपोर्ट 16 जुलाई 2024 को नामजद की गई है जो 1989 एक्ट के अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के अंतर्गत है , फिर भी नामजद लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। गांव में सवर्ण परिवारों की संख्या 150 है। अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 10 है । पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से 10 पुलिस सिपाहियों को तैनात किया गया है। अनुसूचित जाति के परिवार उक्त घटना के बाद दहशत के माहौल में जी रहे हैं।
वैचारिक महासभा के अध्यक्ष पुष्कर बैछवाल ने नामजद लोगों की गिरफ्तारी न होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा पूर्व में आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा ।
शिल्पकार सभा के अध्यक्ष गिरीश आर्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस 9अगस्त 2024 को अंबेडकर भवन गोपेश्वर से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा , यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है , अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। महारैली में अनुसूचित जाति जनजाति के समस्त संगठन,जनप्रति निधि,मुनिवासी विद्यार्थी संघ, सामाजिक कार्य करता, महिलाएं, संघर्ष समिति,जोशीमठ, पीड़ित परिवारों के समस्त लोग प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
बैठक में रंजीतकुमार, पुष्करलाल, रोशनकोहली, पुष्पा कोहली, सुनीता कपरवाल, निर्मला, धर्मवीर सैलानी,हीरालाल आर्य, जयपाल कोहली, किशोरीलाल, भगत पोखरियाल, नरेंद्रलाल पैठवाल,सोहन आर्य, गुलसिताब,सुरेंद्र पोखरियाल, रामप्रसाद,रमेश चंद्र, मनमोहन ओली, मायानंद, अरुणा दंडवासी, रोमेश शाह, भगत कनियाल, गणेश कुमार, गिरीश आर्य, रंजीत शाह, जंगी रड़वाल, रामलाल , धनी आगरी, रुकमणी देवी, कैलाश चंद्रवाल, हरीश तोपवाल, सतीश चंद्र, राकेश टम्टा सहित बैठक में मूलनिवासी संघ, शिल्पकार सभा, अनुसूचित जाति जनजाति , पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के चमोली मूलनिवासियों के अन्यसंगठन ,जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

महिला का गला दबाकर हत्या के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसओ से आरोपियों को गिरफ्तार कर, कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए…..

prabhatchingari

एस0टी0एफ0 ने सवा करोड रूपये घोटाले में फरार लेखपाल 17 साल बाद गिरफ्तार ….

prabhatchingari

इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ का धमाका, संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़……

prabhatchingari

वर्ल्ड कप के मैच में सट्टा लगवाते दो बुकी गिरफ्तार।

prabhatchingari

वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड की बड़ी कार्यवाही

prabhatchingari

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 43 लाख से अधिक धनराशि की धोखाधडी के अभियुक्त को सूरत, गुजरात से किया गिरफ्तार

prabhatchingari

Leave a Comment