Prabhat Chingari
उत्तराखंड

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मंगलावर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में देहरादून कालीदास रोड़ स्थित गौरी शकंर मन्दिर में आयोजित पवित्र अक्षत कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। पूजन के बाद कलश यात्रा रवाना हुई यात्रा की अगुवाई सिर पर मिट्टी के कलश लेकर कर चल रही महिलाओं ने की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी में जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत के दर्शन पूजन कर भव्य अक्षत कलश पद यात्रा में भाग लिया और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। यह अक्षत कलश यात्रा देहरादून कालीदास रोड़ स्थित गौरी शकंर मन्दिर से प्रारंभ होकर भगवान महर्षि वाल्मीकि पथरियापीर होते हुए और कलश यात्रा बद्रीनाथ मंदिर तक जाएगी। पद यात्रा में बढ़चढ़ कर क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया। अक्षत पूजन कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह- जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पद यात्रा में शामिल होकर पवित्र कलश के दर्शन कर भगवान राम का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज पूरा देश राममय हैं। उन्होंने कहा 500 वर्षो का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को विधिवत राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया आव्हान 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाने का सभी से आग्रह भी किया।

इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष डॉ बबीता सहोत्रा, सतेंद्र नाथ, भावना चौधरी,मयंक खंडूरी,विकास कठैला,राजेश राजौरिया,सरिता गौड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

राजकीय विद्यालयों में 80 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में चमोली की दुखद घटना के घायलों का जाना हाल चाल*

prabhatchingari

गौचर में रक्षाबंधन पर्व पर नगर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने किया

prabhatchingari

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे चेहरे नजर आते हैं जो सितारों से कम नहीं है- आकांक्षा बिष्ट

prabhatchingari

उत्तराखंड में अगले 6 माह तक हड़ताल करने पर लगी रोक

prabhatchingari

एक शाम भद्रराज देवता के नाम ग्राम जयद्वार मल्ला

prabhatchingari

Leave a Comment