Prabhat Chingari
अपराधउत्तराखंड

मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून /विकास नगर शिवम अहिरवार पुत्र भज्जू अहिरवार निवासी ग्राम रांव, घोंघू खिरिया, जिला दतिया, मध्यप्रदेश ने थाना विकासनगर, देहरादून में शिकायत दर्ज कराई कि वह हरबर्टपुर चौक पर मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति उनके हाथ से Realme C3 मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना विकासनगर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 304(2)BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया
घटना के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:

घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

आसपास के इलाकों और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।

संदिग्ध के संबंध में सूचनाएं एकत्रित की गईं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया

पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप 15/03/2025 को पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त हरबर्टपुर क्षेत्र में फिर सक्रिय है और कहीं भागने की फिराक में है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को धर दबोचा।

अपराधिक इतिहास: अभियुक्त पूर्व में भी लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और कई बार जेल जा चुका है।

अभियुक्त के कब्जे से बरामद सामान:

शिकायतकर्ता का लूटा हुआ Realme C3 मोबाइल फोन

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

अभियुक्त का कबूलनामा:

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देता

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

देहरादून पुलिस आम जनता से अपील करती है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाने को दें।

Related posts

किडनी ट्यूमर निकाल कर मरीज को दिया नया जीवनदान

prabhatchingari

डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भण्डाफोड़, ठगी का मास्टर माइण्ड झारखण्ड से गिरफ्तार

prabhatchingari

ग्राफिक एरा अस्पताल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से किया कैंसर का ईलाज

prabhatchingari

मजदूरों के सत्यापन में लापरवाही, प्रबंधक पर चालानी कार्यवाही

prabhatchingari

ग्राफिक एरा में गढ़वाली रामलीला का मंचन दर्शक हुए भावविभोर

prabhatchingari

जनपद के 24991 आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज

prabhatchingari

Leave a Comment