Prabhat Chingari
अपराधउत्तराखंड

ड्रंक एंड ड्राइव तथा रेश ड्राइविंग के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

*शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वाले 55 व्यक्तियों को लाया गया थाने, की गई कार्यवाही*

*रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 25 वाहनो को किया सीज*

*सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर रात्रि में थाना पुलिस के अतिरिक्त यातायात पुलिस की 02 इंटरसेप्टर वाहनों को भी किया गया नियुक्त*

*दुर्घटना संभावित स्थानों पर इंटरसेप्टर वाहनों द्वारा नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात सुधार की दिशा में और सकारात्मक कदम उठाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत रात्रि में ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दुर्घटना संभावित स्थानों पर 02 अतिरिक्त इंटरसेप्टर वाहनों को नियुक्त किया गया है।

एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर दिनांक 15-16/03/2025 की रात्रि में पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए सभी 41 वाहनो को सीज किया गया, साथ ही रात्रि में तेज गति से वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 55 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर रात्रि में ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से थाना राजपुर तिराहे तक तथा किरषाली चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग तक दो इंटरसेप्टर वाहनो को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

बद्रीनाथ सीट से इस निर्दलीय प्रत्याशी का हुआ नामांकन रद्द,अब एक निर्दलीय सहित तीन पार्टियों के नेता मैदान में

prabhatchingari

सूबे में नैक ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगे उच्च शिक्षण संस्थान

prabhatchingari

25 जून को बड़कोट में महापंचायत करने घोषणा

prabhatchingari

बीआरपी सीआरपी भर्ती  रिजल्ट जारी कराने के लिए जगह–जगह भटक रहे हैं अभ्यर्थी

prabhatchingari

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पहाड़ के बुजुर्गों की स्थिति को बयां करने के लिए गढ़रत्न नरेंद्र मोदी ने गाया गीत

prabhatchingari

सिद्धार्थ अग्रवाल पुनः बने भाजपा महानगर देहरादून अध्यक्ष

prabhatchingari

Leave a Comment