Prabhat Chingari
उत्तराखंडयात्रा

दून वासी आज घर से निकलते समय देख ले ट्रैफिक प्लान

देहरादून

आज 21 मार्च 2025 को श्रीझण्डाजी मेला 2025 नगर परिक्रमा का रुट…

दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- SGRR बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल – वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।

नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा…..

👉🏽*- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा, पटेलनगर मण्डी से आने ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा साथ ही बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।

👉🏽*- नगर परिक्रमा के तिलक रोड पहुँचने पर बिन्दाल चौक से तिलक रोड कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा

👉🏽*- नगर परिक्रमा के बिन्दाल से घण्टाघर के मध्य पहुँचने पर चकराता रोड से घण्टाघर आने वाले ट्रैफिक को बल्लूपुर चौक / बिन्दाल चौकी कट से कैण्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा

👉🏽*- नगर परिक्रमा के घण्टाघर पहुँचने पर दर्शनलाल चौक से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक और ओरियण्ट से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।

👉🏽*- नगर परिक्रमा के पल्टन बाजार पर पहुँचने पर सभी डायवर्ट प्वांइटो से समान्य किया जायेगा।

👉🏽*- सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा।

👉🏽*- नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।

👉🏽*- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक पहुँचने पर प्रिन्स चौक से आने वाले ट्रैफिक को गऊ घाट कट से भण्डारी बाग की ओर भेजा जायेगा।

👉🏽*- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा मातावाला बाग से भण्डारी बाग की जाने पर उस ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा, साथ ही डायवर्ट प्वांइटो से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

👉🏽*- नगर परिक्रमा के दौरान बिन्दाल से घण्टाघर तक सड़क को दो भागो में विभाजित कर एक भाग पर नगर परिक्रमा हेतु एवं दूसरे भाग पर यातायात का संचालन किया जायेगा।

अतः श्रृद्धालु एवं आमजनता से अपील की जाती है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

Related posts

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में हिंदी पखवाड़ा संपन्न हुआ

prabhatchingari

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खुलेंगे

prabhatchingari

STF ने किया साइबर धोखाधड़ी के राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 4 को नोटिस

prabhatchingari

फट जा पंचधार’ का भावपूर्ण एकल नाट्य प्रदर्शन हुआ आयोजित

prabhatchingari

वृद्ध व दिव्यांग आवेदकों के घर-घर जाकर कराया मतदान

prabhatchingari

वीरों को समर्पित अभियान अमृत कलश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री गणेश जोशी।

prabhatchingari

Leave a Comment