Prabhat Chingari
उत्तराखंडजीवन शैली

महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत सबसे पहले उनकी जान बचाने से होती है,” – अनुराग चौहान

देहरादून: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर, ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी ने केदारपुरम में नारी निकेतन की कैदियों और अपना घर आश्रम की लड़कियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता कार्यशाला और सैनिटरी पैड वितरण अभियान का आयोजन किया।

कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों ने मासिक धर्म स्वच्छता, सैनिटरी प्रोडक्ट्स के उपयोग के महत्व और मासिक धर्म से जुड़े मिथकों से निपटने के तरीकों के बारे में सीखा। ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी के वॉलंटियर्स ने सैनिटरी प्रोडक्ट्स के उपयोग के बारे में सिखाया और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता किट वितरित की।

ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी के संस्थापक अनुराग चौहान, जिन्हें ‘पैडमैन’ के नाम से भी जाना जाता है, ने अपना जीवन वर्जनाओं को ख़त्म करने और बेहतर मासिक धर्म स्वच्छता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित करा है। उनके नेतृत्व में, इस संगठन ने सात राज्यों में 4.2 मिलियन से अधिक महिलाओं तक पहुँच कर उन्हें आवश्यक मासिक धर्म स्वच्छता प्रॉडकट्स और उनके बारे में शिक्षा प्रदान की है।

अनुराग चौहान ने कहा, “ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी की पहल, जैसे कि ‘ब्रेकिंग द ब्लडी टैबूज़’ का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और ट्रांसमेन सहित स्वीकृति को बढ़ावा देना है, जिससे सभी के लिए अधिक समावेशी वातावरण का निर्माण होता है। हमारा संगठन शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, कौशल विकास और रोजगार सृजन में भी शामिल है, जो समग्र सामुदायिक विकास और सतत परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत में, मासिक धर्म स्वच्छता प्रोडक्ट्स और उचित शिक्षा तक पहुँच की कमी इस संकट को बढ़ाती है, जिससे व्यापक स्वास्थ्य समस्याएँ और सामाजिक वर्जनाएँ पैदा होती हैं। यह एक वास्तविकता है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है।”

कई कैदियों ने कार्यशाला के लिए अपना आभार व्यक्त किया। प्रतिभागियों में से एक ने कहा, “यह सत्र आँखें खोलने वाला रहा। मैंने अपने मासिक धर्म के दौरान खुद की देखभाल करने के तरीक़ों के बारे में बहुत कुछ सीखा।”

Related posts

दशोली मंडल की लाभार्थी संपर्क कार्यशाला आज भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर में सम्पन्न

prabhatchingari

डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक

prabhatchingari

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सेव आवर सोल (एसओएस) चिल्ड्रेन्स विलेज पहुंचकर किया निरीक्षण, बच्चों के साथ किया संवाद*

prabhatchingari

खाद्य विभाग के खाद्यान गोदामों की सुधरेगी दशा व दिशा, मजबूत होगी सार्वजनिक वितरण प्रणाली- रेखा आर्या

prabhatchingari

इंदौर में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, अध्यक्ष पद से हटाने की अटकलों पर दिया ऐसा जवाब…. | BJP state president Sharma said in Indore, gave such an answer on the speculations about his removal from the post of president….

cradmin

शहीद उपनिरीक्षक प्रदीप रावत के परिवाज़नों की मदद हेतु टीएचडीसी पीपलकोटी ने जुटायी 1,05,000 रु0 की आर्थिक सहायता, पुलिस अधीक्षक को सौंपा चेक

prabhatchingari

Leave a Comment