देहरादून उत्तराखंड में फ्यूजी फिल्म सर्विस सेंटर का भव्य उद्घाटन, एम् डी डी ए कॉम्प्लेक्स में किया गया । सात्विक कैमरा केयर द्वारा संचालित इस सर्विस सेंटर का उद्घाटन फ्यूजी फिल्म इंडिया के कैमरा सर्विस हैड श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव व देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा व वरिष्ठ फोटोग्राफर्स की मौजूदगी में किया गया ।
सात्विक कैमरा केयर के संचालक श्री सुजीत जायसवाल ने बताया कि उत्तराखंड में फ्यूजी कैमरा की मांग बढ़ने और सेल बढ़ने के बाद से सर्विस सेंटर की जरूरत एक लंबे समय से महसूस की जारी थी, फिलहाल देहरादून में इसकी शुरुआत की गई है ,ताकि गढ़वाल क्षेत्र व साथ सटे उत्तर प्रदेश व हिमाचल के फोटोग्राफर को इसका लाभ मिल सके इस अवसर पर श्री गौरव चावला,सुमित गुप्ता फोटो ग्राफर, गौरव नागपाल, पत्रकार राजू पुषोला ,भूमेश् भारती ,अरुण सिंह कनाडा से फोटोग्राफर मुकेश कुष्ठाल , देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन से वीरेंद्र रावत , दीपक छाबड़ा, नितेश अग्रवाल, परमीत सिंह राजू कंडारी, आदि उपस्थित रहे ।
