देहरादून, ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हे मुन्हों के पाक कौशल ने सबका ध्यान आकर्षित किया। ग्राफिक एरा में आयोजित एक कार्यशाला में उन्होंने कुकिंग के गुर सीखे।
ग्राफिक एरा के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग ने आज ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में नन्हे मुन्हें बच्चों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के टेबल मैनर्स, खाने की उचित शैली, नैपकिन का प्रयोग और भोजन के समय सामाजिक व्यवहार की जानकारी दी। इसके साथ ही नन्हे- मुन्हों में रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए आग का उपयोग किए बिना खाना बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इसमें बच्चों ने सैंडविच ,सलाद व फ्रूट चार्ट जैसे लजीज और हेल्थी व्यंजनों को खुद बनाकर प्रस्तुत किया। इस रोचक कार्यशाला में नन्हे मुन्हे़ं कुकिंग करते काफी उत्साहित नजर आए।
कार्यशाला में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर शादीप अधिकारी, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के एचओडी अमर प्रकाश डबराल के साथ ही डॉ. राकेश दानी, सिद्धार्थ जुयाल, शेफ मोहसिन खान और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।