Prabhat Chingari
उत्तराखंडजीवन शैली

हाइड्रोजन सुरक्षा को पाठ्यक्रम में लाना जरूरी

देहरादून, ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने कहा कि हाइड्रोजन सुरक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करना जरूरी है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सुरक्षित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वैज्ञानिक व आईआईटी दिल्ली की प्रक्रिया सुरक्षा व जोखिम प्रबन्धन सलाहकार डा. चित्रा राजगोपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि हाइड्रोजन उत्पादन में डिजाइन स्टेज में ही सुरक्षा योजना को बनाना आवश्यक है। हाइड्रोजन सुरक्षा में बिग डेटा, डेटा एनलिसिस जैसे अन्य टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। डा. राजगोपाल ने कहा कि हाइड्रोजन सुरक्षा को पाठ्यक्रम में जोड़ना जरूरी है ताकि इस विषय को नई पीढ़ी अच्छे से समझ सके। इसके लिये विशेषज्ञों को सभी को प्रशिक्षण देना होगा। डा. राजगोपाल ने केस स्टडीज के माध्यम से हाइड्रोजन उत्पादन, जोखिम प्रबन्धन और उसके परिवहन से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधानों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने डेटा एनालिटिक्स, इलैक्ट्रानिक्स डिटेक्टर्स, लाइफ साईकिल एनालिसिस, सेफ्टी एनालिसिस, ग्रीन एनर्जी, बायोमास फोर हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में शोध करने का आह्वान किया। सेमिनार का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, प्रो-वाईस चांसलर डा. संतोष एस. सरार्फ, डीन इंण्टरनेशनल कोलाबोरेशन डा. मांगेराम, डायरेक्टर सेण्टर आॅफ एनर्जी डा. बी. एस. नेगी, डा. राजेश पी. वर्मा व विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्काॅलर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts

दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख ।

prabhatchingari

*महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित।*

prabhatchingari

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चमोली पुलिस ने कसी कमर……

prabhatchingari

चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी अपने पद पर बनी रहेगी

prabhatchingari

धामी कैबिनेट की बैठक आज

prabhatchingari

पिजन ने अनोखा स्टोर फ्रेंचाइज़ मॉडल लॉन्च किया

prabhatchingari

Leave a Comment