*चमोली नंदानगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ः हिंदू संगठनों का गोपेश्वर में विरोध प्रदर्शन, आरोपी को कड़ी सजा की मांग*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
संगठनों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली. उन्होंने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया और ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उन्हें जिले से बाहर किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना बहुत ही दुखद और निंदनीय है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों क कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने मांग की है कि जिले में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को और अधिक सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
चमोली एसपी सर्वश पवांर ने कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और नंदानगर में धारा 163 लगा दी है, जिसके तहत एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं. एसपी ने कहा है कि नंदानगर में दो दिनों से काफी बवाल हो रहा था और प्रदर्शनकारियों ने वहां पर तोड़फोड़ की, जिसमें पांच सौ के आसपास लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी जिले में शांति व्यवस्था बनी है और चपे चपे पर पुलिस तैनात है।
previous post