देहरादून,विधायक बागेश्वर पार्वती दास द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की।।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देशभर के मंदिरों की स्वच्छता का आह्वाहन किया है। मोदी जी के स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत आज मैने भी राधा कृष्ण मंदिर में साफ-सफाई की। और सभी क्षेत्रवासियों से अपील करती हूं कि आप भी अपने आसपास के देवालयों एवं मंदिरों में आप भी साफ-सफाई करें और इन्हें सदैव स्वच्छ रखने का स्वभाव अपने अंदर लायें।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री रमेश तिवाड़ी जी, धीरज मेहता जी, पूरन जोशी जी, गणेश जोशी जी मौजूद रहे।।