Prabhat Chingari
उत्तराखंडशिक्षा

ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय एफडीपी शुरु

देहरादून, ग्राफिक एरा में आयोजित एफडीपी में विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सतत् विकास का आह्वान किया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय एफडीपी शुरु हो गई। यह एफडीपी उच्च शिक्षा में सतत् विकास के लक्ष्य को लेकर आयोजित की जा रही है। एफडीपी में किरोड़ी मल कालेज, यूनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली के प्रोफेसर पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये पाॅजिटिव एटीट्यूड का होना जरूरी है। इससे खुद में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रोफेसर कुमार ने शिक्षकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ ग्रेड और अच्छे अंक लाने के लिये न पढ़ाए, उनके अन्दर रचनात्मकता और नवाचार का संचार हो सके इसके लिये कार्य करें। पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पम्पा मुखर्जी ने कहा कि पाठ्यक्रम में सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट गोल्स (एसडीजी) को लाना बहुत जरूरी है ताकि छात्र-छात्राओं को इसके बारे में ज्ञान हो सके। प्रोफेसर मुखर्जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच का विकास हो सके इसके लिये शिक्षकों को नई योजनाओं और एक्टिविटीज़ को अपनाना होगा।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के डिपार्टमेण्ट आॅफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंस ने सेण्टर फाॅर पब्लिक पालिसिज एण्ड गुड गवर्नेंस के सहयोग से किया। कार्यक्रम में ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंस की एचओडी डा. प्रभा लामा के साथ ही डा. अनुग्रह रोहिणी लाल, डा. भारती शर्मा, डा. निधि त्यागी, अंतिमा चमोली, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्काॅलर्स और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Related posts

पार्षद राजेश परमार ने हरेला पर्व के अवसर पर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया

prabhatchingari

मनीष खंडूरी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

prabhatchingari

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा निगम कार्मिकों हेतु विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है

prabhatchingari

लाटू देवता के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की

prabhatchingari

इन्वेस्टिचर सेरेमनी में राघव व हीया हेड बॉय व हेड गर्ल नियुक्त …..

prabhatchingari

ख़बडोली मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

prabhatchingari

Leave a Comment