STF(एन्टी नारकोटिक्स) उत्तराखंड का नशा की तस्करी पर प्रहार, जनपद उधम सिंह नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में स्मैक की बरामदगी ।।*
*बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपए आंकी गई कीमत*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में रहे है, संलिप्त* *
*अभियुक्ता शबाना उर्फ गुलनाज पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जनपद उधम सिंह नगर से कई बार जेल जा चुकी है*
*अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर थे,STF(एन्टी नारकोटिक्स) के रडार पर।।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु *माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत* एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर *एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में* सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री R. B. चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक STF(एन्टी नारकोटिक्स) श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में STF(एन्टी नारकोटिक्स) टीम द्वारा आज थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर क्षेत्रअंतर्गत मोतियापूर तिराहे के पास से 02 अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर हैदर अली व शबाना उर्फ गुलनाज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी।* गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तणो ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे.
STF एन्टी नारकोटिक्स टीम एवं उधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तो को मोतियापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
*एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि STF(एन्टी नारकोटिक्स) टीम द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।*
*गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो का विवरण-*
*1. हैदर अली पुत्र निजामुद्दीन, निवासी तिकोनिया धोबियान मस्जिद के पास, थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, उम्र 24 वर्ष।
2.शबाना उर्फ गुलनाज पत्नी नदीम निवासी तिकोनिया धोबिया मस्जिद के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। उम्र 25 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण-*
*30 ग्राम अवैध स्मैक व एक वाहन मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर।*
*गिरफ्तार अभियुक्ता शबाना का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं 180/23, धारा एनडीपीएस एक्ट।
2. मु0अ0सं 292/21, धारा एनडीपीएस एक्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536
ल कृष्णा