Prabhat Chingari
उत्तराखंडस्वास्थ्य

सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया, ताकि लोग समय पर दिल की बीमारी पहचान सकें

देहरादून, उत्तराखंड के मशहूर स्टार्टअप सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज, जो शार्क टैंक इंडिया में भी दिखा था, ने आज मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में अपना पहला पेशेंट एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। इस सेंटर में लोग स्पंदन नाम की दुनिया की सबसे छोटी ईसीजी मशीन और दूसरी दिल की देखभाल से जुड़ी तकनीक को देख और आज़मा सकते हैं।

स्पंदन एक छोटा सा डिवाइस है जो लोगों को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) और दूसरी दिल की बीमारियों का जल्दी पता लगाने में मदद करता है। इससे रिपोर्ट बनाकर डॉक्टर को घर बैठे भी भेज सकते हैं। कई बार लोगों को गैस और दिल के दौरे में फर्क नहीं समझ आता और इलाज देर से शुरू होता है। यह डिवाइस सही समय पर सही पहचान करके जान बचाने में मदद करता है।

यह मशीन नियमित दिल की जांच के लिए भी बहुत फायदेमंद है, खासकर अगर किसी को दिल की धड़कन अनियमित रहती है या पुरानी दिल की बीमारी हो। इससे बार-बार अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती – लोग घर से ही दिल की सेहत पर नज़र रख सकते हैं।

उत्तराखंड के लोगों के लिए यह तकनीक बहुत काम की है क्योंकि यहाँ कई लोग दूर-दराज के गांवों में रहते हैं और अस्पताल तक जल्दी नहीं पहुँच पाते। अब वे जहाँ भी हों, इस तकनीक से समय पर सही इलाज पा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट और डॉक्टर भी मौजूद थे। सनफॉक्स के फाउंडर और सीईओ रजत जैन ने कहा, “यह देहरादून से उठाया गया एक छोटा कदम है, जो लोगों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।”

सनफॉक्स को पूरे देश में पहचान शार्क टैंक इंडिया से मिली। हाल ही में, ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने उनके काम को बिल गेट्स को दिखाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार उनकी तारीफ की है। कुछ दिन पहले स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने उन्हें हेल्थ कैटेगरी में ‘स्टार्टअप महारथी’ का अवॉर्ड भी दिया।

 

 

Related posts

विधानसभा सत्र के लिए देहरादून शहर का ट्रैफिक प्लान जारी

prabhatchingari

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का चमोली से स्थानान्तरण होने पर शुभकामनाओं सहित दी गई भावभीनी विदाई…

prabhatchingari

आस्था गिल की सुरमई आवाज के साथ ही जेनेसिस-2025 का समापन

prabhatchingari

यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चमोली पुलिस का सख्त रुख, जारी चैंकिंग*

prabhatchingari

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लखपत बुटोला पर दांव खेला

prabhatchingari

देश-विदेश के छात्रों को राज्य में अध्ययन हेतु करें प्रेरित*

prabhatchingari

Leave a Comment