Prabhat Chingari
उत्तराखंड

अग्निवीर योजना में ये 5 बदलाव हो सकते हैं, लोकसभा चुनाव में पड़ा था इसका असर..

देहरादूनः अग्निपथ या अग्निवीर योजना लागू होए पर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे, माना जा रहा है कि इस योजना से भाजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है। अब इस पर रिव्यू किया जा रहा है, कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हरियाणा, वेस्ट यूपी और राजस्थान की शेखावाटी में भारी नुकसान हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण अग्निवीर या अग्निपथ योजना को माना जा रहा है। अब केंद्र सरकार अग्निवीर योजना का रिव्यू कर रही है. जैसे ही PM इटली की यात्रा से लौटेंगे, उनके सामने 17- 18 जून को अग्निवीर में किए जाने वाले बदलावों को लेकर प्रजेंटेशन रखा जाएगा।
ये बदलाव हो सकते हैं
1. अग्निवीरों का चार साल का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
2. अधिक नौजवानों को भर्ती किया जा सकता है।
3. 25 फीसदी रिटेंशन की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है. इसे 60 प्रतिशत किया जा सकता हैं।
4. शहीद या घायल होने पर मिल सकती है सहायता राशि।
5. जवानों और अग्निवीरों की छुट्टियों में होने वाले अंतर को खत्म किया जा सकता है।
JDU ने की थी बदलाव की मांग
भाजपा के सहयोगी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना में बदलाव करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अग्निवीर योजना का काफी विरोध हुआ, लोकसभा चुनाव में इसका प्रभाव देखने को मिला. इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं ये योजना खत्म करने के लिए नहीं कह रहा, लकिन चुनाव में विपक्षी दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।
राजनाथ सिंह ने कही थी ये बात
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में अग्निवीर योजना में बदलाव करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित करना सरकार का दायित्व है, यदि फिर भी जरूरत पड़ी तो हम इसमें बदलाव के लिए भी तैयार हैं।
गोरखा सैनिक फिर भर्ती हो सकते हैं
भारत की सेना में नेपाल के सैनिक भी हैं। ये गोरखा रेजिमेंट में हैं. लेकिन जब से अग्निवीर योजना आई है, तब से नेपाल के गोरखा सैनिकों की भर्ती नहीं हुई है. गोरखा रेजिमेंट में पहले 90 फीसदी सैनिक नेपाली और 10 फीसदी भारतीय होते थे। अब ये रेशियो 60- 40 का हो गया है। यदि अग्निवीर योजना में बदलाव होते हैं, तो संभव है कि एक बार फिर नेपाली सैनिक भारतीय सेना की भर्ती में हिस्सा लेंगे।

Related posts

उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को दो हजार रुपये का तोहफा मिलेगा।

prabhatchingari

एडिफाई वर्ल्ड स्कूल,ने तीसरे वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया

prabhatchingari

उत्तराखंड से बड़ी खबर, घर के आंगन से 3 साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, मौत

prabhatchingari

27 वां आईसीपीएसयू कैरम टूर्नामेंट टीएचडीसीआईएल ने सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने 104 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

prabhatchingari

मलाबार ग्रुप ने 21,000 छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) की घोषणा की, महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी दृष्टि को और सुदृढ़ किया

prabhatchingari

Leave a Comment