Prabhat Chingari
अपराध

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 11 कत्लों के कातिल , 2 लाख रूपये के ईनामी को लिया कानून के शिकंजे में

Advertisement

देहरादून, एसटीएफ में नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने उत्तराखण्ड एसटीएफ का प्रभार लेते ही सभी कुख्यात अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गयी है कि उत्तराखण्ड को किसी तरह से अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने देंगे इसी क्रम में उनके द्वारा अपनी एसटीएफ टीमों को कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं।* जिसके क्रम में अवगत कराया कि दिनांक 6.9.2024 को बिहार राज्य की एसटीएफ द्वारा साझा की गई सूचना पर *थाना रानी तलब, पटना में दर्ज अपराध धारा 302/34/120 बी आईपीसी एवं अन्य कई मामलों में वांछित 2 लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात में उत्तराखंड एसटीएफ और थाना लक्षमझुला जनपद पौड़ी पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।* यह अपराधी लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट,रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के पंजीकृत हुये हैं। *यह अपराधी इतना कुख्यात है कि विगत 2 वर्ष पहले ही थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे ये अपराधी वांछित चल रहा था।*
इस अपराधी की गिरप्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेषक बिहार पटना द्वारा 02 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। यह इतना कुख्यात अपराधी है कि इसकी गिरप्तार हेतु बिहार पुलिस द्वारा साथ एक विषेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया गया है।

गिरप्तार अभियुक्त रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह 12 वीं पास है। उसके गांव में उनके परिवार की रंजिष हो गयी थी, जिसके कारण से उसके भाई और पिता की हत्या हो गयी थी जिस पर उसके द्वारा अपने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोंगों की पहले हत्या की गयी और फिर अन्य लोगों की हत्या पैसंे लेकर करने लगा। उसके पष्चात अपने जनपद भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी खनन के काम करने लगा। खनन के व्यवसाय में कई लोंगो की हत्या की गयी और कई पर हत्या करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा रंगदारी और फिरौती के लिये अपहरण भी करता था।

Related posts

आतंकी संगठन ISIS का इंडिया चीफ हारिस फारूकी गिरफ्तार, दून से निकला बड़ा कनेक्शन

prabhatchingari

अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ ने किया बड़ी कार्रवाई

prabhatchingari

कप्तान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण,संवेदनहीन,अस्वीकार्य – गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

उत्तराखंड से बड़ी खबर, बदरीनाथ धाम में हुई फायरिंग; मचा हड़कंप

prabhatchingari

कुलपति ने कहा विश्वविद्यालय को जो ग्रेड मिली है वही लिखी जाएगी | The Vice-Chancellor said that the grade that the university has got will be written

cradmin

विजिलेंस टीम ने एआरटीओ के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार

prabhatchingari

Leave a Comment