ऋषिकेश-SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकेश चीला मार्ग पर एक वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त वाहन जंगल सफारी फारेस्ट विभाग का है जिसमें संभवतः 06 लोग सवार थे। घायलों को जिला पुलिस द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स अस्पताल भिजवा दिया गया है जबकि 02 लोग चीला नहर में गिरकर लापता बताए जा रहे है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त लापता लोगों की खोजबीन हेतु संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।