Prabhat Chingari
उत्तराखंड

भाजपा ने शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह व NGO अभियान का किया आयोजन

देहरादून/ हरिद्वार : उपाध्यक्ष संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद उत्तराखंड सरकार व शक्ति वंदन अभियान सह संयोजक मधू भट्ट ने बुधवार को भाजपा द्वारा निष्काम सेवा ट्रस्ट हरिद्वार में आयोजित शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह एवं NGO अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्य मंत्री मधु भट्ट ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारने का कार्य हो रहा है, वहीं मातृ शक्ति की प्रतिभा और कौशल से देश व दुनिया को परिचित कराने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य के निर्माण में मातृ शक्ति द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता, मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज या किसी भी राष्ट्र का संभव नहीं है। राम मंदिर आंदोलन में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया था और आज उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि रामलला मर्यादानगरी अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं।

वही कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के लिए कई विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का सीधा लाभ महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर निकल जा रही न्याय यात्रा को बेवजह बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसा करके कांग्रेस मृतका का अपमान कर रही है.

इस अवसर पर मंत्री धनसिंह रावत, मंत्री गणेश जोशी, शक्ति वंदन कार्यशाला में केंद्र से लाजवंती झा प्रभारी शक्ति वंदन अभियान, महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, अजय महामंत्री संगठन बीजेपी, कुलदीप जी महामंत्री, आशा नोटियाल महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, गीता रावत महा मंत्री महिला मोर्चा, विजय भट्ट प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

दूसरों के लिए जीने वालों की पूजा ईश्वर खुद करता है, वह प्रभु के सबसे करीब होता हैं : पद्म कांत शर्मा

prabhatchingari

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल कैंची धाम मंदिर के दौरे पर ,हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक सुबह 9 बजे से रहेगा रूट डायवर्ट…एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा

prabhatchingari

ड्रोन डेस्टिनेशन ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट दी

prabhatchingari

देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों से करेंगे एमडी, एमस व डीएनबी कोर्स

prabhatchingari

फ्रेर एनर्जी का अनोखा एक्सपीरियेंस सेंटर: भारत में रूफटॉप सोलर के परिदृश्य को बदलने की तैयारी

prabhatchingari

आरजी हॉस्पिटल्स: भारत की सबसे बड़ी यूरोलॉजी और लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल चेन अब देहरादून में

prabhatchingari

Leave a Comment