देहरादून, ग्राफिक एरा में आयोजित कैंप में छात्र-छात्राओं ने ड्रोन असेंबली व उसे उड़ाने के गुरु सीखे।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज ड्रोन व रॉकेट तकनीकों पर तीन दिवसीय कैंप शुरू हो गया। कैंप के पहले दिन आज, विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कृषि, रक्षा, निगरानी करने व मैपिंग जैसे क्षेत्रों में ड्रोन के विभिन्न प्रयोगों पर जानकारी देने के साथ प्रशिक्षण दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को ड्रोन को असेंबल करना व उसे उड़ाना सिखाया गया।
कैंप का आयोजन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग ने थ्रस्ट टेक इंडिया, गाजियाबाद के साथ मिलकर किया। कैंप में एचओडी डॉ. सुधीर जोशी, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. ऋत्विक डोबरियाल, आलोक कुमार, थ्रस्ट टेक के संस्थापक सुभद्र गुप्ता व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर प्रजोत गोरखे और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
