देहरादून, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में जन्माष्टमी हर्षोंउल्लास से मनाई गई।
जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह का श्रीगणेश कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह में टीम ’रंगमंच’ की महक काकड़िया व यशवंत प्रसाद ने श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित मनोहारी प्रस्तुतियां दी। टीम ’मृदंग’ के आयूष डबराल, ओम चैहान व टीम ’मोरपंख’ की ध्वनी मल्टोनिया, प्राप्ति धामा ने गीत, टीम ’राधा रानी गोपी’ की ईशा शर्मा, इशिता शर्मा, टीम ’अलंकृत’ की अनवेषा डबराल, संस्कृति गुरूंग और टीम ’नटरंग’ के साहिल कठैत, श्रुति ने भी नृत्य प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं श्रीकृष्ण के भजनों पर नाचते-झूमते नजर आये। भव्य समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैंकड़ो छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
previous post