Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

धामी सरकार हर चुनाव से भाग रही है: सूर्यकांत धस्माना

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश की धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राज्य में छात्र संघ, सहकारिता, निकाय और अब पंचायत चुनाव से बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को हर चुनाव में हार का डर है, इसलिए वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को लगातार टाल रही है।

धस्माना ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव जानबूझकर नहीं कराए गए। सरकार को यह आशंका थी कि उनके समर्थित छात्र संगठन चुनाव हार जाएंगे। इसी तरह, सहकारिता चुनाव भी पिछले लंबे समय से विभिन्न बहानों से टाले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव नहीं कराए गए हैं। हाई कोर्ट में बार-बार हलफनामा देकर भी सरकार ने निकाय चुनाव कराने से परहेज किया। इसके चलते प्रदेश की जनता को बिना जनप्रतिनिधियों के रहना पड़ रहा है और उनकी समस्याएं भगवान भरोसे छोड़ दी गई हैं।

धस्माना ने आगे कहा कि पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने अब तक पंचायत चुनाव कराने की कोई ठोस पहल नहीं की है। पंचायतों में प्रशासन नियुक्त करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नजरअंदाज किया गया है।

उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आयोग न तो निकाय चुनाव कराने में सक्षम है और न ही पंचायत चुनाव कराने में। ऐसे में बेहतर होगा कि निर्वाचन आयोग के दफ्तर में ताले डाल दिए जाएं।

धस्माना ने कहा कि धामी सरकार की लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है। वह स्थानीय निकायों और पंचायतों को निर्वाचित नहीं करना चाहती, जो लोकतंत्र के पहले पायदान को कमजोर करने का स्पष्ट प्रमाण है।

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव कराने के लिए पूरे राज्य में निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके जरिए प्रदेश सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Related posts

महानिदेशक सूचना ने हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता परेश रावल से की मुलाक़ात

prabhatchingari

दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख ।

prabhatchingari

एचसीएल फ़ाउंडेशन वअभिनव बिंद्रा फ़ाउंडेशन ट्रस्ट ने जमीनी स्तर के होनहार युवा खिलाड़ियों की क्षमता को बाहर लाने की घोषणा की  

prabhatchingari

महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक पुलिस बूथ स्थापित

prabhatchingari

टीएचडीसी ने सभी परियोजनाओं व कार्यालयों में उत्साहपूर्वक 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

prabhatchingari

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग कर, प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना,मंत्री गणेश जोशी

prabhatchingari

Leave a Comment