Prabhat Chingari
उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की ली बैठक…

*जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला खनिज फाउडेशन न्यास प्रबंध समिति की बैठक ली*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला खनिज फाउडेशन न्यास प्रबंध समिति की बैठक ली। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु विभागों से उपलब्ध प्रस्तावों की समीक्षा की गयी और उच्च प्राथमिकता व जनहित से जुडे 11 प्रस्तावों की कुल 179.38 लाख की धनराशि को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए शासी परिषद में वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने संस्तुति की गयी।
बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च प्राथमिकता में 13 प्रस्ताव व अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 24 प्रस्ताव रखे गए। महिला बेस अस्पताल सिमली में आवश्यक उपकरण क्रय के लिए 22 लाख, नन्दानगर के ग्राम लांखी में खेल मैदान व बाढ सुरक्षा कार्य के लिए 19.80, फरकिया पेयजल योजना के मरम्मतीकरण के लिए 8.08 लाख, ग्राम पंचायत खीरों लामबगड में रास्ता निर्माण के लिए 19.98 की धनराशि अनुमोदित की गयी।
जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला प्लान से फ्यूली गदेरा और अगथला गदेरा के बाढ़ सुरक्षा कार्यो के लिए जिला योजना के अन्तर्गत 20 -20 लाख की स्वीकृति दी गयी है। वहीं आज खनन एवं न्यास से फ्यूली गदेरे और अगथला गदेरा से आवासीय भवनों की सुरक्षा हेतु बाढ सुरक्षा कार्य के लिए 20-20 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी। वहीं गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिखुली नाला व पाडुली नाला के सुरक्षात्मक कार्यो की स्वीकृति दी गयी है ताकि लोगो के आवास को कोई नुकसान न हो।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने निर्माण दायी संस्था को कार्य से पहले भूमि का अच्छी तरह परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्णप्रयाग विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जयकण्डी के भवन पुर्ननिर्माण कार्य प्रस्ताव को रिवाइज करने के निर्देश दिए।

Related posts

भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवार से विधायक दुर्गेश्वर लाल ने करी मुलाकात

prabhatchingari

एसडीजी एचीवर अवार्ड मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित।

prabhatchingari

थत्यूड़ पुलिस ने चलाया कई स्कूलों/कॉलेजो में नशा मुक्ति अभियान

prabhatchingari

पीएनबी ने अपने ग्राहकों से 19.03.2024 तक केवाईसी विवरण अद्यतन करने का आग्रह किया है

prabhatchingari

मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य से भेंट कर लिया आशीर्वाद।*

prabhatchingari

आर्थिक रूप से हर तबके के लोगों के लिए गोल्ड लोन की वित्तीय संभावनाओं के बारे में जानें – श्री रवीश गुप्ता

prabhatchingari

Leave a Comment