Prabhat Chingari
अपराधउत्तराखंड

चारधाम यात्रा के दौरान सख्त चेकिंग ‘पुलिस सीआईडी’ बोर्ड लगाना पड़ा महंगा,

*चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ हाईवे पर सख्त चेकिंग ‘पुलिस सीआईडी’ बोर्ड लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने हटाया बोर्ड और किया चालान*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चारधाम यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और सुरक्षा के मद्देनजर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीपलकोटी के पास बिरही क्षेत्र में यातायात पुलिस और पुलिस चौकी पीपलकोटी के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की।
चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना और उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण की टीम ने एक वाहन को शक के आधार पर रोका। इस वाहन पर ‘पुलिस सीआईडी’ लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ था। पुलिस टीम ने वाहन चालक से इस तरह का बोर्ड लगाने का वैध कारण पूछा। चालक ने बताया कि यह बोर्ड उसके “पापा” का है। हालांकि, वाहन में उनके पापा मौजूद नहीं थे। नियमों के अनुसार, संबंधित व्यक्ति के वाहन में मौजूद न होने पर इस तरह के आधिकारिक बोर्ड का प्रयोग अवैध माना जाता है। पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि बोर्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से तत्काल ‘पुलिस सीआईडी’ बोर्ड को हटा दिया। अवैध रूप से बोर्ड का प्रयोग करने के आरोप में वाहन का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। साथ ही, चालक को भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।
चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है। इस तरह के अनाधिकृत बोर्ड लगाकर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें। यह कार्यवाही इस बात का संकेत है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

सर्वसम्मति से रविंद्र आनंद को चुना गया अध्यक्ष*

prabhatchingari

साइकिलिंग इवेंट का फाइनल देखने रुद्रपुर पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या

prabhatchingari

पीएनबी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वी. ए. डब्लूए) – 2025 मनाने के लिए आयोजित किया साइक्लोथॉन 

cradmin

CBI कर रही है डीएवी पीजी कॉलेज के 14 पूर्व छात्रों की तलाश, करोड़ों के घपले का मामला

prabhatchingari

पितृपक्ष 2025 : ग्रहणों की छाया में श्राद्ध पक्ष, 122 वर्षों बाद अनोखा योग

cradmin

सरकार ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं : महाराज

prabhatchingari

Leave a Comment