Prabhat Chingari
उत्तराखंड

ऊर्जा निगम का कारनामा, एक रात में 20 हजार माफ

देहरादून,निगम की मेहरबानी से बिजली मीटर रीडिंग और बिलिंग का काम करने वाली टीडीएस कंपनी पर लगातार उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिजली का बिल कम काटने के आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन फिर भी ऊर्जा निगम इस कंपनी पर मेहरबान बना हुआ है जिस कारण सरकार को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ताजा मामला निगम के मोहनपुर डिविजन से सामने आया है। यहां कंपनी के मीटर रीडर ने पहले एक व्यक्ति का 56 दिन का बिजली बिल 21,674 काट दिया, जो की बिल्कुल सही था। अब आरोप है कि अगली सुबह मीटर रीडर ने पैसे खाकर 57वें दिन की यूनिट समायोजित करते हुए 1,098 रुपए का नया बिल जारी कर दिया, इससे सरकार को तुरंत ही 20,000 रूपए की चपत लगी। उपभोक्ता ने 1098 रुपए के बिल का भुगतान भी कर दिया लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी व्यक्ति ने ऊर्जा निगम से इसकी शिकायत कर दी।

अक्सर ऊर्जा निगम में कंपनी के मीटर रीडर और उपभोक्ताओं की मिली भगत से कंपनी कर्मचारी बिजली बिल में गड़बड़ियां करते हैं। पूर्व में भी इस प्रकार की कई शिकायतें आ चुकी है लेकिन ऊर्जा विभाग इस पर आंखें मूंद बैठा है।

वहीं गौरव कुमार, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा निगम ने बताया है कि बिल को फिर से सही कर दिया गया है। गड़बड़ी करने वालों पर निश्चित ही कार्रवाई होगी।

Related posts

माउंट किलिमंजारो की चोंटी पर तिरंगा लहराने जा रहे उत्तराखंड के अंकित कुमार

prabhatchingari

जैक्सन सोलर की देहरादून में ईपीसी मीट, लोकल सोलर क्षमता बढ़ाएगी

prabhatchingari

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर बने रहने के निर्देश दिए।

prabhatchingari

महानगर अध्यक्ष ने महेंद्र भट्ट को दी राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर दी बधाई….

prabhatchingari

चमोली जिला रेड क्रॉस व राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर ने वितरित की राहत सामग्री

prabhatchingari

केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने ग्रामीण महिलाओं के विकास को दी एक नई परिभाषा

prabhatchingari

Leave a Comment