Prabhat Chingari
उत्तराखंड

श्री दरबार साहिब व एसजीआरआर विश्वविद्यालय में 75 गणतन्त्र पर हुआ ध्वजारोहण

Advertisement

देहरादून। एसजीआरआर गुप के संस्थानों में गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री दरबार साहिब, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय सहित एसजीआरआर के विभिन्न संस्थानों में गणतन्त्र दिवस पर विभिनन कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड से सबका मन मोह लिया।

श्री दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 9ः00 बजे तिरंगा फहराया। इस शुभ अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रदेश व देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान ने सुबह 9ः30 बजे तिरंगा फहराया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जश्न का माहौल रहा। कुलपति डाॅ यशबीर दीवान ने परेड की सलामी ली, उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रगति कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले सभी फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं के योगदान की सराहना। उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्रहित में आप सभी अपनी भूमिका सुनिश्चित कीजिए।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के.वर्मा, उप प्राचार्य डाॅ राजीव आचार्य, उप प्राचार्य डाॅं. ललित कुमार वाष्र्णेय, उप प्राचार्य डा. पुनीत ओहरी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, डाॅ गौरव रतूड़ी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, मुख्य कुलानुशासक एवम् प्रवक्ता मनोज तिवारी, डाॅ सुमन विज, कुमुद सकलानी, डाॅ. अरूण कुमार, डॉ.कंचन जोशी, डाॅ अनिल थपलियाल, डाॅ लोकेश गम्भीर, डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ दीपक सोम, सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के छात्र– छात्राओं द्वारा हरेला पर्व को जन जागरूकता अभियान रैली के साथ मनाया*

prabhatchingari

लोक सभा निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने हेतु पिथौरागढ़ में 6898 कार्मिकों का चयन करके नियुक्त किए …..

prabhatchingari

सरकार ने नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया

prabhatchingari

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की जारी।

prabhatchingari

पूर्व सैनिकों के सम्मान में 14 जनवरी को जनपद चमोली में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

prabhatchingari

एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार

prabhatchingari

Leave a Comment