देहरादून, : सेंट्रल गवर्नमेंट लाइब्रेरी एसोसिएशन (CGLA) मुख्यालय की वार्षिक आम सभा (AGM) आज देहरादून के माजरा स्थित होटल सुंदर पैलेस में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर देश भर से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित सदस्य, विशेषज्ञ एवं गणमान्य व्यक्ति ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए।
सभा की शुरुआत पूर्व महासचिव डी.के. पांडे द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने गत वर्ष की प्रमुख गतिविधियों और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने व्यावसायिक विकास, क्षेत्रीय सहभागिता एवं रणनीतिक साझेदारियों पर विशेष बल दिया, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर पुस्तकालय पेशेवरों की भूमिका और उपस्थिति को नई पहचान मिली।
कोषाध्यक्ष राजन गुप्ता ने वर्ष 2024–25 का वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे पारदर्शिता और स्पष्टता के लिए सराहा गया। पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल ने सदस्यों को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा संघ के संविधानानुसार, इस सभा में नई कार्यकारिणी का चुनाव चुनाव अधिकारी जे.बी. गोयल की देखरेख में संपन्न हुआ। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची निम्नानुसार है:
अध्यक्ष: डॉ. ए.के. सुमन ,उपाध्यक्ष – I: डॉ. (प्रो.) एस.एन. पांडे,उपाध्यक्ष – II: वी.के. सक्सेना,महासचिव: मनीष शर्मा,संयुक्त सचिव – I: सुनीता अग्रवाल
संयुक्त सचिव – II: राम राज,कोषाध्यक्ष: आर.के. सूद,समन्वय अधिकारी: जागृति गोयल
पुस्तकालयाध्यक्ष: जे.बी. गोयल,कानूनी सलाहकार: अमिताभ सारण कार्यकारिणी सदस्यगण: राम निवास, ओम प्रकाश, एस.एस. भंडारी, राजन गुप्ता, मनोहर पाठक एवं सी.के. मामिक
नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. ए.के. सुमन ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और नवाचार, डिजिटलीकरण तथा व्यावसायिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता देंगे।
महासचिव श्री मनीष शर्मा ने उपस्थित सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों एवं नव-निर्वाचित टीम का धन्यवाद किया तथा संघ के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
सभा का समापन सामूहिक भोज (फेलोशिप लंच) के साथ हुआ, जो संगठन के लिए एक नवीन नेतृत्व और समन्वित दृष्टिकोण के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक बना।