Prabhat Chingari
उत्तराखंडधर्म–संस्कृति

रजिस्ट्रेशन न होने से ऋषिकेश, हरिद्वार में फंसे यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने दिए ये खास आदेश

रजिस्ट्रेशन न होने के कारण हरिद्वार-ऋषिकेश में फंसे यात्रियों के लिए खुशखबरी, CM धामी ने दिए ये खास आदेशचारधाम यात्रियों को अब हरिद्वार-ऋषिकेश में पंजिकरण के लिए लंबी लाइन लगाने और कई-कई दिनों तक यहां रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.सीएम धामी के आदेश पर खास कदम उठाया गया है. रजिस्ट्रेशन न होने के चलते पिछले कई दिनों से हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तराखंड सरकार ने ऐसे यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कर उनको स्पेशल पास देकर चारधाम यात्रा पर भेजने की बड़ी सौगात दी है. इनमे वे यात्री हैं जो फर्जी close रजिस्ट्रेशन का शिकार हो गए थे और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. आज जिला प्रशासन की तरफ से हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन ऐसे हजारों यात्रियों को पास देकर चारधाम यात्रा के लिए भेजा गया हैचारधाम यात्रियों को अब हरिद्वार और ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें लगाने और कई कई दिन तक यहां रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद ऐसे चारधाम यात्रा जो पंजीकरण न होने के चलते यहां फंसे थे, ऐसे लोगों को स्पेशल पास जारी कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है. एसडीएम ने की यात्रियों से खास अपील हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में इसके लिए स्पेशल कैंप लगाकर देश के कई राज्यों से यहां आए यात्रियों को रवाना किया जा रहा है. अब तक 10 हजार ऐसे यात्रियों को चारधाम के लिए भेजा जा चुका है. एसडीएम ने उन सभी यात्रियों से यात्रा पर जाने की अपील की है जो किसी न किसी कारण से पंजीकरण न होने के चलते यहां फंसे हुए थे.इन चारधाम यात्रियों में कई ऐसे भी हैं, जो ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों की तरफ से किए गए फर्जी रजिस्ट्रेशन का शिकार हो गए थे और पिछले कई दिनों से यहां फंसे हुए थे. वहीं कई तो ऐसे हैं जिनका केवल 2 धाम का ही पंजीकरण हुआ था. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के इन श्रद्धालुओं ने राज्य सरकार के इस कदम की जमकर सराहना करते हुए धामी सरकार को धन्यवाद बोला है.

Related posts

हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : प्रेमचंद अग्रवाल*

prabhatchingari

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की भेंट

prabhatchingari

डॉ. ओंकार सिंह ने इंडक्शन प्रोग्राम में तुलाज़ के फ्रेशर्स को किया प्रेरित

prabhatchingari

डेंगू रोकथाम में रेखीय विभागों की भागीदारी जरूरीः डॉ. धन सिंह रावत*

prabhatchingari

इस जिले के लिए विमान सेवा अगले महीने शुरू हो सकती है।

prabhatchingari

बॉबी के नामांकन जुलूस में उमड़े लोग, रणसिंग्हा गूंजे…..

prabhatchingari

Leave a Comment