देहरादून: उत्तराखंड तीरंदाजी ऐसासिएसन द्वारा आयोजित देश के प्रथम आर्चरी लीग का देहरादून परेड ग्राउंड स्थित मल्टी परपज हॉल में शानदार आगाज हो गया है। आर्चरी लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि लिबर्टी शूज प्रायवेट लिमिटेड के एम डी समी बंसल एवं भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि शमी बंसल ने कहा कि आर्चरी खेल बढ़ावा देने के लिए उनका हर प्रकार का हमेसा सहयोग रहेगा। देश की इस पहली आर्चरी लीग से राज्य स्तरीय खिलाडियों का हौसला बढरेगा और वह आगे हौसला बढ़ेगा और वह आगे राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पायेंगे। वही उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएसन के सचिव आशीष तोमर ने बताया कि लीग फारमेट में पांच टीमें हर एक टीम से 6 मैच खेलेगी इनमे से दो टॉप टीम सेमीफाइनल खेलगी। बाकी जो तीन टीमें रह जायेगी उनका एक दूसरे से मैच होगा। फाइनल में दो टीमों का मुकाबला होगा। टीम ऑनर्स में नैनीताल इलेट्स, टिहरी राइडर्स, कोटद्वारा कॉमेन्टस,दून वेरिर्यस, केदार सेन्टस समिल है। इन्टर नेसनल खिलाडी जो इस लीग में भाग ले रहे है उनमें अभिषेक बर्मा, रजत चौहान, कुसलदलाल, अदिति, परनीत कौर, ऋषभ सामिल है। जबकि संतोष, दिग्विजय, ऋषिका, गौरव, भारती राय, अपरा भारती, अनुराधा, बैष्णवी, विक्रम, तुषार, ऋषभ त्यागी, उषा, चन्द्रमोहन, अभिषेक,जयसिंह राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रमुख है।
उन्होंने कहा कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तरीय खिलाड़यों को प्रोत्साहित करना है। ताकि वह आगे की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रर्दशन कर सकें। हमारा उद्देश्य ग्रास रूट लेबल पर आर्चरी को डब्लप करना है।
उत्तराखंड आर्चरी लीग में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने कहा किआज हमारा सपना साकार हुआ है। लिबर्टी सूज के एमडी समी बंसल का हौसला अफजाई बहुत काम आयेगा। यहां स्टेट के खिलाड़ियों को इन्टरनेशनल खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है, आगे की प्रतियोगिताओं में इन खिलाडियां का बेहतरीन प्रर्दशन रहेगा, यह हम दावे के साथ कह सकते है। आने वाले समय में इस तरह के लीग अन्य राज्यों में आयोजित होगी जिससे तीरंदाजी के खिलाडियां को बेहतर मौके मिल सकेंगे।
इन्टरनेशनल खिलाडी अभिषेक वर्मा का कहना है कि पहली बार लीग फारमेट का अलग अनुभव हो रहा है। इस लीग से ज्यादा सखिलाडियों को खेलने का मौका मिलेगा साथ ही स्टेट लेवल खिलाडियों का डर हटेगा व उनका अनुभव बढेगा। खिलाडियों के मनोबल को बढाने के लिए रखी धनराशि इन्हे आगे प्रोत्साहन देगी। वही राज्य स्तरीय खिलाड़ी ऋषभ त्यागी पहली बार आर्चरी लीग के आयोजन से बहुत उत्साहित नजर आये उनका कहना था कि यहां इन्टरनेशनल खिलाडियों के साथ खेलने से हमारा डर कम हुआ है। यहां इन्टरनेशनल खेल जैसा माहौल है 18 मीटर के अन्दर खेलने का भी अलग अनुभव है। यह प्रतियोगिता हम जैसे खिलाडियो के लिए बहुत फायदेमंद है।आपको बता दें, कि इस आर्चरी लीग का फाइनल मैच 4 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। जिसमें फाईनल जीतने वाली टीम को 1 लाख रूपये का नगद पुरस्कार व रनर टीम को 50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। आर्चरी लीग के दौरान कोच रमेश प्रसाद, मदन डुकलान, सचिन वेदवान, हेमचन्द्र, अमर सिंह टीम आर्नस टिहरी रेडर्स अंकित सिंह नेगी, कमल सिंह रावत, सुषात सिंह बोरा, कोटद्वार कॉमेन्ट के हरीश भाटिया, शिवागी जोशी, दून वेरिर्यस के दीपक शर्मा, डॉ सोनिका शर्मा, केदार सेन्ट के अमन वोरा, नैनीताल इलेट्स के गिरीश अग्रवाल चमोली तीरंदाजी अमन वोरा, नैनीताल इलेट्स के गिरीश अग्रवाल चमोली तीरंदाजी एसोशिएसन के अध्यक्ष भानु प्रकाश नेगी, सचिव मानवेन्द्र सिंह बर्खाल, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

previous post
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127