निगम देहरादून में बिन फ्री सिटी मॉडल को लेकर एक टारगेट स्थापित किया है अब देखने वाली बात यह है कि बिन फ्री सिटी देहरादून शहर कब तक हो पाता है मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना ने बताया कि बिन फ्री सिटी में यदि शहर के अंदर डोर टू डोर की सेवाएं नगर निगम 100% पर लेकर जाता है और उसी के परिपेक्ष्य में अगर देखे तो बाजार और घरों से जब कूड़ा उठ जाएगा उन्होंने बताया कि रोड स्वीपिंग के अलावा कहीं पर भी कूड़ा नहीं आना चाहिए इसीलिए बिन फ्री सिटी का टारगेट रखा गया है किसी के साथ-साथ टूर टू डोर कूड़ा उठान में भी सुधार आ सके तभी शहर बिन फ्री सिटी बन पाएगा डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि नगर निगम की कोशिश है जो नगर निगम को भी नए वाहन कूड़ा उठाने के लिए मिले हैं उनका एलाइनमेंट कराकर बिन फ्री सिटी के काम में लगाया जाएगा।