देहरादून,सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। यदि वास्तु टिप्स को फॉलो किया जाए तो जीवन में कोई समस्या नहीं आती और घर में पाजिटिविटी बानी रहती है। पर एक छोटी सी वास्तु की गलती भी आपका आपके घर में रहना दूभर कर सकती है। इसीलिए जब भी किसी घर का नवनिर्माण होता है तभी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह ली जाती है। पूछा जाता है कि खिड़की, दरवाजा कहाँ बनाना है, चढ़ाव किस और होना चाहिए और यहां तक कि टॉयलेट सीट किस दिशा में होनी चाहिए। पति-पत्नी की फोटो नैऋत्य कोण में लगाना चाहिए ऐसे ही एक सवाल है कि मैरिड कपल यानि पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए ? तो चलिए इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार दाम्पत्य जीवन में शांति और पति-पत्नी के बिच परस्पर प्रेम की वृद्धि के लिए उनकी फोटो को सदैव नैऋत्य कोण में ही लगाना चाहिए। लेकिन ये नैऋत्य कोण क्या है? दोस्तों, दक्षिण-पश्चिम का कोना जहां मिलता है उसे नैऋत्य कोण कहा जाता है।दो दिशाएं मिलकर एक कोण बनाती हैं। दक्षिण-पश्चिम का कोना जहां मिलता है उसे नैऋत्य कोण कहा जाता है… यदि आप अपने पार्टनर के साथ कोई फोटो बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आजकल कई वेबसाइट्स आ चुकी हैं। आप घर बैठे ही इन्हें आर्डर कर सकते हैं